ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान की मनासा मे बैठक सम्पन्न ग्रामीण प्रेक्टिशनर डाॅक्टर कमऔर समाजसेवी ज्यादा डाॅ.पालीवाल रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनास,नीमच) नीमच। शासन के आंचल अभियान के तहत गांव गांव आंगनवाड़ीयो मे दर्ज कुपोषित बच्चो को गोद लेकर ग्रामीण प्रेक्टिशनर सामाजिक कार्यो मे सहभागीता करे उक्त बात ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ डाॅ.पी.डी.पालीवाल ने मनासा मे एक निजी होटल मे आयोजित ग्रामीण चिकित्सा संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री पालीवाल ने कहा की ग्रामीण प्रेक्टिशनर डाॅक्टर कम और समाजसेवी ज्यादा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.राजेश मालवीय सरपंच मुंदड़ी ने ग्रामीण प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुए कहा की शासन प्रशासन से पहले हमारे साथी गांव मे बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करने मे अग्रणीय रहते है, संस्थान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदशर्न मे नियमानुसार ग्रामीण आमजनो के लिए हेल्थ केयर के कार्यो मे सेवारत रहे और शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार करते रहे। सामाजिक कार्यकरता राधेश्याम मारू पत्रकार ने हेल्थ केयर संस्थान संगठन के उद्धेश्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनो को प्रशिक्षित करे, जागरूक करे और स्वास्थ्यवर्धक ग्रामीण भारत का नवनिर्माण करे। नीमच जिलाध्यक्ष बलराम धनगर की अनुसंशा से आंचल प्रभारी राकेश कुशवाह एवं निलेश शर्मा को सहप्रभारी तथा रामप्रसाद प्रजापत सिगोली ब्लाक अध्यक्ष एवं रामप्रसाद चैधरी उपाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डा़ॅ राजेश मालवीय द्वारा घोषण कर मनोनीत किये गये।
ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान की मनासा मे बैठक सम्पन्न ग्रामीण प्रेक्टिशनर डाॅक्टर कमऔर समाजसेवी ज्यादा डाॅ.पालीवाल
रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनास,नीमच)
नीमच। शासन के आंचल अभियान के तहत गांव गांव आंगनवाड़ीयो मे दर्ज कुपोषित बच्चो को गोद लेकर ग्रामीण प्रेक्टिशनर सामाजिक कार्यो मे सहभागीता करे उक्त बात ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ डाॅ.पी.डी.पालीवाल ने मनासा मे एक निजी होटल मे आयोजित ग्रामीण चिकित्सा संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री पालीवाल ने कहा की ग्रामीण प्रेक्टिशनर डाॅक्टर कम और समाजसेवी ज्यादा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.राजेश मालवीय सरपंच मुंदड़ी ने ग्रामीण प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुए कहा की शासन प्रशासन से पहले हमारे साथी गांव मे बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करने मे अग्रणीय रहते है, संस्थान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदशर्न मे नियमानुसार ग्रामीण आमजनो के लिए हेल्थ केयर के
कार्यो मे सेवारत रहे और शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार करते रहे। सामाजिक कार्यकरता राधेश्याम मारू पत्रकार ने हेल्थ केयर संस्थान संगठन के उद्धेश्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनो को प्रशिक्षित करे, जागरूक करे और स्वास्थ्यवर्धक ग्रामीण भारत का नवनिर्माण करे। नीमच जिलाध्यक्ष बलराम धनगर की अनुसंशा से आंचल प्रभारी राकेश कुशवाह एवं निलेश शर्मा को सहप्रभारी तथा रामप्रसाद प्रजापत सिगोली ब्लाक अध्यक्ष एवं रामप्रसाद चैधरी उपाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डा़ॅ राजेश मालवीय द्वारा घोषण कर मनोनीत किये गये।
रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनास,नीमच)
नीमच। शासन के आंचल अभियान के तहत गांव गांव आंगनवाड़ीयो मे दर्ज कुपोषित बच्चो को गोद लेकर ग्रामीण प्रेक्टिशनर सामाजिक कार्यो मे सहभागीता करे उक्त बात ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ डाॅ.पी.डी.पालीवाल ने मनासा मे एक निजी होटल मे आयोजित ग्रामीण चिकित्सा संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री पालीवाल ने कहा की ग्रामीण प्रेक्टिशनर डाॅक्टर कम और समाजसेवी ज्यादा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण हेल्थ केयर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.राजेश मालवीय सरपंच मुंदड़ी ने ग्रामीण प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुए कहा की शासन प्रशासन से पहले हमारे साथी गांव मे बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करने मे अग्रणीय रहते है, संस्थान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदशर्न मे नियमानुसार ग्रामीण आमजनो के लिए हेल्थ केयर के
कार्यो मे सेवारत रहे और शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार करते रहे। सामाजिक कार्यकरता राधेश्याम मारू पत्रकार ने हेल्थ केयर संस्थान संगठन के उद्धेश्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनो को प्रशिक्षित करे, जागरूक करे और स्वास्थ्यवर्धक ग्रामीण भारत का नवनिर्माण करे। नीमच जिलाध्यक्ष बलराम धनगर की अनुसंशा से आंचल प्रभारी राकेश कुशवाह एवं निलेश शर्मा को सहप्रभारी तथा रामप्रसाद प्रजापत सिगोली ब्लाक अध्यक्ष एवं रामप्रसाद चैधरी उपाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डा़ॅ राजेश मालवीय द्वारा घोषण कर मनोनीत किये गये।



Comments
Post a Comment