जय श्रीमन्नारायण" के अहय तोहरे अलावा हमार मैया" प्रतापगढ़ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे ईश्वरनाथ के शिवाला मंदिर पर आयोजित महोत्सव में प्रतापगढ़ के गौरव सिने जगत के पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी को दास द्वारा 51 शक्तिपीठों में एक स्वरचित मां वाराही देवी महात्मय की पुस्तक भेंट की गई। आपने कहा कि मां वाराही पर अवधी भाषा में मैं एक गीत को गाना चाहता हूं ।आप जैसा भी निर्देश करेंगे हम तत्काल उसका पालन करेंगे। इस अवसर पर रवि जी ने जनपद प्रतापगढ़ के महान साहित्यकार उन्मत्त जी की रचना" के अहय तोहरे अलावा हमार मैया " तथा जुमई खां आजाद की रचना "कथरी तोहार गुन उ जानै जे करै गुजारा कथरी मां" आपने सुनाया लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सदर विधायक राजकुमार पाल एवं दास द्वारा रवि त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर शिव प्रकाश मिश्र सेनानी अनूप उपाध्याय ,संतोष दुबे, राघवेंद्र शुक्ला ,भास्कर दुबे, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, श्रवण पाल फौजी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जय श्रीमन्नारायण" के अहय तोहरे अलावा हमार मैया"
प्रतापगढ़ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे ईश्वरनाथ के शिवाला मंदिर पर आयोजित महोत्सव में प्रतापगढ़ के गौरव सिने जगत के पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी को दास द्वारा 51 शक्तिपीठों में एक स्वरचित मां वाराही देवी महात्मय की पुस्तक भेंट की गई। आपने कहा कि मां वाराही पर अवधी भाषा में मैं एक गीत को गाना चाहता हूं ।आप जैसा भी निर्देश करेंगे हम तत्काल उसका पालन करेंगे।
इस अवसर पर रवि जी ने जनपद प्रतापगढ़ के महान साहित्यकार उन्मत्त जी की रचना" के अहय तोहरे अलावा हमार मैया " तथा जुमई खां आजाद की रचना "कथरी तोहार गुन उ जानै जे करै गुजारा कथरी मां" आपने सुनाया लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सदर विधायक राजकुमार पाल एवं दास द्वारा रवि त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर शिव प्रकाश मिश्र सेनानी अनूप उपाध्याय ,संतोष दुबे, राघवेंद्र शुक्ला ,भास्कर दुबे, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, श्रवण पाल फौजी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे ईश्वरनाथ के शिवाला मंदिर पर आयोजित महोत्सव में प्रतापगढ़ के गौरव सिने जगत के पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी को दास द्वारा 51 शक्तिपीठों में एक स्वरचित मां वाराही देवी महात्मय की पुस्तक भेंट की गई। आपने कहा कि मां वाराही पर अवधी भाषा में मैं एक गीत को गाना चाहता हूं ।आप जैसा भी निर्देश करेंगे हम तत्काल उसका पालन करेंगे।
इस अवसर पर रवि जी ने जनपद प्रतापगढ़ के महान साहित्यकार उन्मत्त जी की रचना" के अहय तोहरे अलावा हमार मैया " तथा जुमई खां आजाद की रचना "कथरी तोहार गुन उ जानै जे करै गुजारा कथरी मां" आपने सुनाया लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सदर विधायक राजकुमार पाल एवं दास द्वारा रवि त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर शिव प्रकाश मिश्र सेनानी अनूप उपाध्याय ,संतोष दुबे, राघवेंद्र शुक्ला ,भास्कर दुबे, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, श्रवण पाल फौजी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment