शौचालय निर्माण में हो रहा घपला आधा दर्जन से अधिक अधूरे पड़े शौचालय खुदागंज तमाम निर्देशों के बाद भी शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं विकास क्षेत्र खुदागंज के गांव सीमौरा में दर्जनभर ऐसे लाभार्थी हैं जिनमें कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं और कुछ शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया है तो कई स्थानों पर लाभार्थी को दो-दो शौचालयों का पैसा मिल गया है वही पात्र लाभार्थी शौचालय के लिए ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं गांव के भिखारी लाल ने बताया की शौचालय का पैसा प्रधान के खाते में आया था परंतु शौचालय कापैसा प्रधान द्वारा निकाल लिया गया मेरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है गांव के दयाराम का कहना है की मुझे शौचालय का₹6000 ही दिया गया अभी तक शौचालय में सीटवार टैंक नहीं लग पाए हैं ऐसे काफी लाभार्थी हैं जिनके शौचालयों में सीट ब टैंक अबतक नही बने हैं जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने 10 मार्च तक अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे गांव के देवेंद्र ने बताया की मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था परंतु प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवास दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गांव के इंदल विनोद राकेश रामसरी का कहना है कि उनके नाम आवास सूची में थे परंतु अभी तक आवास नहीं बनवाया गया है जवा की प्रधान द्वारा 25०० रुपए सुविधा शुल्क भी जमा कराया गया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की प्रधान अगनी देवी है परंतु सभी कार्य वीर सहाय द्वारा ही कराए जाते हैं इस संबंध में एडीओ पंचायत ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराएंगे
शौचालय निर्माण में हो रहा घपला
आधा दर्जन से अधिक अधूरे पड़े शौचालय
खुदागंज
तमाम निर्देशों के बाद भी शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं विकास क्षेत्र खुदागंज के गांव सीमौरा में दर्जनभर ऐसे लाभार्थी हैं जिनमें कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं और कुछ शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया है तो कई स्थानों पर लाभार्थी को दो-दो शौचालयों का पैसा मिल गया है वही पात्र लाभार्थी शौचालय के लिए ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं गांव के भिखारी लाल ने बताया की शौचालय का पैसा प्रधान के खाते में आया था परंतु शौचालय कापैसा प्रधान द्वारा निकाल लिया गया मेरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है गांव के दयाराम का कहना है की मुझे शौचालय का₹6000 ही दिया गया अभी तक शौचालय में सीटवार टैंक नहीं लग पाए हैं ऐसे काफी लाभार्थी हैं जिनके शौचालयों में सीट ब टैंक अबतक नही बने हैं जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने 10 मार्च तक अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे गांव के देवेंद्र ने बताया की मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था परंतु प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवास दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गांव के इंदल विनोद राकेश रामसरी का कहना है कि उनके नाम आवास सूची में थे परंतु अभी तक आवास नहीं बनवाया गया है जवा की प्रधान द्वारा 25०० रुपए सुविधा शुल्क भी जमा कराया गया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की प्रधान अगनी देवी है परंतु सभी कार्य वीर सहाय द्वारा ही कराए जाते हैं इस संबंध में एडीओ पंचायत ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराएंगे
आधा दर्जन से अधिक अधूरे पड़े शौचालय
खुदागंज
तमाम निर्देशों के बाद भी शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं विकास क्षेत्र खुदागंज के गांव सीमौरा में दर्जनभर ऐसे लाभार्थी हैं जिनमें कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं और कुछ शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया है तो कई स्थानों पर लाभार्थी को दो-दो शौचालयों का पैसा मिल गया है वही पात्र लाभार्थी शौचालय के लिए ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं गांव के भिखारी लाल ने बताया की शौचालय का पैसा प्रधान के खाते में आया था परंतु शौचालय कापैसा प्रधान द्वारा निकाल लिया गया मेरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है गांव के दयाराम का कहना है की मुझे शौचालय का₹6000 ही दिया गया अभी तक शौचालय में सीटवार टैंक नहीं लग पाए हैं ऐसे काफी लाभार्थी हैं जिनके शौचालयों में सीट ब टैंक अबतक नही बने हैं जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने 10 मार्च तक अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे गांव के देवेंद्र ने बताया की मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था परंतु प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवास दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गांव के इंदल विनोद राकेश रामसरी का कहना है कि उनके नाम आवास सूची में थे परंतु अभी तक आवास नहीं बनवाया गया है जवा की प्रधान द्वारा 25०० रुपए सुविधा शुल्क भी जमा कराया गया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की प्रधान अगनी देवी है परंतु सभी कार्य वीर सहाय द्वारा ही कराए जाते हैं इस संबंध में एडीओ पंचायत ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराएंगे

Comments
Post a Comment