राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों को सम्मानित करेगी हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर: शाहजहाँपुर: हिन्दू युवा वाहिनी की एक बैठक हुई जिसमे चर्चा की गई कि राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों ने बड़ी कुर्बनियां दी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर ने यह निर्णय लिया गया है कि राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों को भी सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान की आहूति देने वाले कारसेवकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया जाएगा। इस लिए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर आने वाले ३ मार्च को मुमुछ आश्रम शाहजहाँपुर में राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी कारसेवकों सम्मानित करेगी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। शाहजहाँपुर के जो कारसेवक राम मंदिर आंदोलन में अयोध्या गए थे कृपया करके वो सभा प्रियजन इस सम्मान कार्यक्रम में शामिल हो और अपना नाम, ब्लाक, तहसील, हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर के जिला मीडिया प्रभारी विवेक भारती जी को मोबाइल व व्हाट्सऐप नंबर-9044952727,9838072727,9044836233 के ज़रिये उपलव्ध करा सकते है। जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा
राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों को सम्मानित करेगी हिन्दू युवा वाहिनी
शाहजहाँपुर: शाहजहाँपुर: हिन्दू युवा वाहिनी की एक बैठक हुई जिसमे चर्चा की गई कि राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों ने बड़ी कुर्बनियां दी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर ने यह निर्णय लिया गया है कि राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों को भी सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान की आहूति देने वाले कारसेवकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया जाएगा। इस लिए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर आने वाले ३ मार्च को मुमुछ आश्रम शाहजहाँपुर में राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी कारसेवकों सम्मानित करेगी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। शाहजहाँपुर के जो कारसेवक राम मंदिर आंदोलन में अयोध्या गए थे कृपया करके वो सभा प्रियजन इस सम्मान कार्यक्रम में शामिल हो और अपना नाम, ब्लाक, तहसील, हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर के जिला मीडिया प्रभारी विवेक भारती जी को मोबाइल व व्हाट्सऐप नंबर-9044952727,9838072727,9044836233 के ज़रिये उपलव्ध करा सकते है।
जिला अध्यक्ष
स्वप्निल शर्मा
शाहजहाँपुर: शाहजहाँपुर: हिन्दू युवा वाहिनी की एक बैठक हुई जिसमे चर्चा की गई कि राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों ने बड़ी कुर्बनियां दी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर ने यह निर्णय लिया गया है कि राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों को भी सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान की आहूति देने वाले कारसेवकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया जाएगा। इस लिए हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर आने वाले ३ मार्च को मुमुछ आश्रम शाहजहाँपुर में राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी कारसेवकों सम्मानित करेगी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। शाहजहाँपुर के जो कारसेवक राम मंदिर आंदोलन में अयोध्या गए थे कृपया करके वो सभा प्रियजन इस सम्मान कार्यक्रम में शामिल हो और अपना नाम, ब्लाक, तहसील, हिन्दू युवा वाहिनी शाहजहाँपुर के जिला मीडिया प्रभारी विवेक भारती जी को मोबाइल व व्हाट्सऐप नंबर-9044952727,9838072727,9044836233 के ज़रिये उपलव्ध करा सकते है।
जिला अध्यक्ष
स्वप्निल शर्मा

Comments
Post a Comment