*अज्ञात कारणों के चलते महिला ने खुद को लगाई आग जिसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)मनासा,समीप गांव हाडीपीपलिया निवासी सोनम पिता मुकेश गन्धर्व उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जिस समय घर पर कोई नही था खुद के ऊपर केरोसीन डाल कर आग लगाई जिसे पड़ोसियों की सूचना पर थाना मनासा 108 एम्बुलेंस द्वारा ई एम टी सोनु सिंह चन्द्रावत ओर पायलेट चंद्रकांत शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा भर्ती करवाया जहा उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफेर किया गया।
*अज्ञात कारणों के चलते महिला ने खुद को लगाई आग जिसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया*
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
मनासा,समीप गांव हाडीपीपलिया निवासी सोनम पिता मुकेश गन्धर्व उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जिस समय घर पर कोई नही था खुद के ऊपर केरोसीन डाल कर आग लगाई जिसे पड़ोसियों की सूचना पर थाना मनासा 108 एम्बुलेंस द्वारा ई एम टी सोनु सिंह चन्द्रावत ओर पायलेट चंद्रकांत शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा भर्ती करवाया जहा उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफेर किया गया।
Comments
Post a Comment