खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट खुदागंज। महाशिवरात्रि के दौरान आज नगर में भगवान शिव की बारात बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर जब महादेव निकले तो श्रद्धा ,भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे।भूत, पिसाच , गंधर्व, अघोरी आदि का वेश धरे नृत्य करते वाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। शिवबारात में मनमोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया। नगर में शिव बारात का शुभारंभ शाम 4 बजे नगर के प्रसिद्ध पुराने मंदिर से हुआ तथा लाला हरिराम इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। बारात में शामिल बैंड व डीजे ने मधुर भक्ति धुनों पर भक्तो को थिरकने पर विवश कर दिया। वारात में मुख्य रूप से काली अखाड़ा, श्री राम दरबार, मा दुर्गा का दरबार,राधा कृष्ण जी,सहित अनेक झांकियां शामिल रही। शिव बारात निगोही मोड़ होते हुए रामसहाय चौराहा होते हुए महादेवन मंदिर पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के निवर्तमान जिला मंत्री मुकेश कुमार राठौर, कटरा विधानसभा मीडिया प्रभारी पवन प्रताप सिंह, सभासद मुकेश कश्यप,मोहित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह विजय विक्रम सिंह,राजीव चौहान,नछत्रपाल सिंह सहित तमाम भक्तजन उपस्थित रहे
खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
खुदागंज। महाशिवरात्रि के दौरान आज नगर में भगवान शिव की बारात बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर जब महादेव निकले तो श्रद्धा ,भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे।भूत, पिसाच , गंधर्व, अघोरी आदि का वेश धरे नृत्य करते वाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। शिवबारात में मनमोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।
नगर में शिव बारात का शुभारंभ शाम 4 बजे नगर के प्रसिद्ध पुराने मंदिर से हुआ तथा लाला हरिराम इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। बारात में शामिल बैंड व डीजे ने मधुर भक्ति धुनों पर भक्तो को थिरकने पर विवश कर दिया। वारात में मुख्य रूप से काली अखाड़ा, श्री राम दरबार, मा दुर्गा का दरबार,राधा कृष्ण जी,सहित अनेक झांकियां शामिल रही।
शिव बारात निगोही मोड़ होते हुए रामसहाय चौराहा होते हुए महादेवन मंदिर पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के निवर्तमान जिला मंत्री मुकेश कुमार राठौर, कटरा विधानसभा मीडिया प्रभारी पवन प्रताप सिंह, सभासद मुकेश कश्यप,मोहित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह विजय विक्रम सिंह,राजीव चौहान,नछत्रपाल सिंह सहित तमाम भक्तजन उपस्थित रहे
खुदागंज। महाशिवरात्रि के दौरान आज नगर में भगवान शिव की बारात बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर जब महादेव निकले तो श्रद्धा ,भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे।भूत, पिसाच , गंधर्व, अघोरी आदि का वेश धरे नृत्य करते वाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। शिवबारात में मनमोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।
नगर में शिव बारात का शुभारंभ शाम 4 बजे नगर के प्रसिद्ध पुराने मंदिर से हुआ तथा लाला हरिराम इंटर कॉलेज होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। बारात में शामिल बैंड व डीजे ने मधुर भक्ति धुनों पर भक्तो को थिरकने पर विवश कर दिया। वारात में मुख्य रूप से काली अखाड़ा, श्री राम दरबार, मा दुर्गा का दरबार,राधा कृष्ण जी,सहित अनेक झांकियां शामिल रही।
शिव बारात निगोही मोड़ होते हुए रामसहाय चौराहा होते हुए महादेवन मंदिर पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Comments
Post a Comment