मंदिर परिसर में घुसा मगरमच्छ (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा,नीमच) नीमच-बीती रात थडोली गाँव में बालाजी मंदिर परिसर में 8 फिट लम्बा मगरमच्छ देखा गया जिसकी की सूचना गाँव वालों को लगी ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गयी मोके पर पहुची वनविभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मगर को रस्सियों के सहारे से पकड़ कर पिंजरे में बन्द किया मगरमच्छ को पकड़ने में फारेस्ट दल शामलाल जी शर्मा,डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति,रेस्क्यू दल राजेन्द्र सिंग जी वाहन चालक,बालमुकन दैनिक वेतन भोगी व ग्रामीण जन विनोद पटवारी,लोकेश कारपेंटर (शिक्षक),अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर,दयाराम जी चौहान,प्रदीप जी कारपेन्टर(शिक्षक),विक्रम राठौर,कन्हैयालाल जी चौहान,अजय चौहान,चांदमल जी बारिवार, कुशल चौहान,रमाकांत चौहान,जसवंत (होटल वाले) मनोहर जी राठौर (शिक्षक)सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगर को पकड़ कर फारेस्ट दल द्वारा ले जाया गया।
मंदिर परिसर में घुसा मगरमच्छ
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा,नीमच)
नीमच-बीती रात थडोली गाँव में बालाजी मंदिर परिसर में 8 फिट लम्बा मगरमच्छ देखा गया जिसकी की सूचना गाँव वालों को लगी ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गयी मोके पर पहुची वनविभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मगर को रस्सियों के सहारे से पकड़ कर पिंजरे में बन्द किया मगरमच्छ को पकड़ने में फारेस्ट दल शामलाल जी शर्मा,डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति,रेस्क्यू दल राजेन्द्र सिंग जी वाहन चालक,बालमुकन दैनिक वेतन भोगी व ग्रामीण जन विनोद पटवारी,लोकेश कारपेंटर (शिक्षक),अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर,दयाराम जी चौहान,प्रदीप जी कारपेन्टर(शिक्षक),विक्रम राठौर,कन्हैयालाल जी चौहान,अजय चौहान,चांदमल जी बारिवार, कुशल चौहान,रमाकांत चौहान,जसवंत (होटल वाले) मनोहर जी राठौर (शिक्षक)सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगर को पकड़ कर फारेस्ट दल द्वारा ले जाया गया।
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा,नीमच)
नीमच-बीती रात थडोली गाँव में बालाजी मंदिर परिसर में 8 फिट लम्बा मगरमच्छ देखा गया जिसकी की सूचना गाँव वालों को लगी ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गयी मोके पर पहुची वनविभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मगर को रस्सियों के सहारे से पकड़ कर पिंजरे में बन्द किया मगरमच्छ को पकड़ने में फारेस्ट दल शामलाल जी शर्मा,डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति,रेस्क्यू दल राजेन्द्र सिंग जी वाहन चालक,बालमुकन दैनिक वेतन भोगी व ग्रामीण जन विनोद पटवारी,लोकेश कारपेंटर (शिक्षक),अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर,दयाराम जी चौहान,प्रदीप जी कारपेन्टर(शिक्षक),विक्रम राठौर,कन्हैयालाल जी चौहान,अजय चौहान,चांदमल जी बारिवार, कुशल चौहान,रमाकांत चौहान,जसवंत (होटल वाले) मनोहर जी राठौर (शिक्षक)सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगर को पकड़ कर फारेस्ट दल द्वारा ले जाया गया।

Comments
Post a Comment