पति ने प्रेमिका से शादी रचाने के चक्कर मे पत्नी का गला घोंटकर मार डाला.. मीरानपुर कटरा-प्रेमिका से शादी रचाने को पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला।उसकी लाश को गन्ने के खेत मे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने पति की निशानदेही पर विवाहिता की लाश को फर्रूखाबाद जिले में बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चक निवासी सुरेश कश्यप ने अपनी पुत्री ममता की शादी जिला हरदोई के थाना पाली के गांव अम्बरपुर निवासी संतोष पुत्र के साथ करीब पांच साल पूर्व की थी।शादी के दो साल बाद उसके बेटा शैलेंद्र हुआ जो अब पांच बर्ष का है।वह करीब बीस दिन पूर्व पत्नी को मायके छोड़ गया था।विवाहिता के पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक विगत छह फरवरी को उसके दामाद ने पुत्री को फोन करके कटरा बुलाया।तब वह उसे अपने साथ ले गया।किंतु जब उसने उसकी ससुराल पता किया तो वह वहां पहुंची ही नहीं।जब उसने दामाद से पूंछा तो वह बहाने बनाने लगा।उसने बताया कि उसे तभी शक हो गया था दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर दी है। इधर पुलिस ने जब विवाहिता के पिता की शिकायत पर दो दिन पूर्व जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा ,किंतु जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।साथ ही रविवार को जिला फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद अंतर्गत गन्ने के खेत से उसकी सड़ी गली लाश भी बरामद करा दी।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह छह फरवरी को कटरा चौराहे पर आया था।उसी दिन वह पत्नी को ढाई घाट मेला दिखाने के बहाने साथ ले गया।रात भर वह दोनों मेले में ही रुके।सात फरवरी को मेला से घर चलने को कहकर पत्नी को थाना मिर्जापुर और थाना शमसाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक गन्ने के खेत मे ले गया।तब उसने हांथों से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।तब वह उसकी लाश गन्ने के खेत मे छोड़कर घर चला गया।पत्नी की हत्या की वजह पूंछने पर उसने बताया कि उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के हुई थी।शादी के समय से ही वह पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था।उसकी एक प्रेमिका है।वह पत्नी से छुटकारा पाकर प्रेमिका से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी संतोष पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।
पति ने प्रेमिका से शादी रचाने के चक्कर मे पत्नी का गला घोंटकर मार डाला..
मीरानपुर कटरा-प्रेमिका से शादी रचाने को पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला।उसकी लाश को गन्ने के खेत मे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने पति की निशानदेही पर विवाहिता की लाश को फर्रूखाबाद जिले में बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चक निवासी सुरेश कश्यप ने अपनी पुत्री ममता की शादी जिला हरदोई के थाना पाली के गांव अम्बरपुर निवासी संतोष पुत्र के साथ करीब पांच साल पूर्व की थी।शादी के दो साल बाद उसके बेटा शैलेंद्र हुआ जो अब पांच बर्ष का है।वह करीब बीस दिन पूर्व पत्नी को मायके छोड़ गया था।विवाहिता के पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक विगत छह फरवरी को उसके दामाद ने पुत्री को फोन करके कटरा बुलाया।तब वह उसे अपने साथ ले गया।किंतु जब उसने उसकी ससुराल पता किया तो वह वहां पहुंची ही नहीं।जब उसने दामाद से पूंछा तो वह बहाने बनाने लगा।उसने बताया कि उसे तभी शक हो गया था दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर दी है।
इधर पुलिस ने जब विवाहिता के पिता की शिकायत पर दो दिन पूर्व जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा ,किंतु जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।साथ ही रविवार को जिला फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद अंतर्गत गन्ने के खेत से उसकी सड़ी गली लाश भी बरामद करा दी।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह छह फरवरी को कटरा चौराहे पर आया था।उसी दिन वह पत्नी को ढाई घाट मेला दिखाने के बहाने साथ ले गया।रात भर वह दोनों मेले में ही रुके।सात फरवरी को मेला से घर चलने को कहकर पत्नी को थाना मिर्जापुर और थाना शमसाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक गन्ने के खेत मे ले गया।तब उसने हांथों से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।तब वह उसकी लाश गन्ने के खेत मे छोड़कर घर चला गया।पत्नी की हत्या की वजह पूंछने पर उसने बताया कि उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के हुई थी।शादी के समय से ही वह पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था।उसकी एक प्रेमिका है।वह पत्नी से छुटकारा पाकर प्रेमिका से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी संतोष पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।
मीरानपुर कटरा-प्रेमिका से शादी रचाने को पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला।उसकी लाश को गन्ने के खेत मे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने पति की निशानदेही पर विवाहिता की लाश को फर्रूखाबाद जिले में बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चक निवासी सुरेश कश्यप ने अपनी पुत्री ममता की शादी जिला हरदोई के थाना पाली के गांव अम्बरपुर निवासी संतोष पुत्र के साथ करीब पांच साल पूर्व की थी।शादी के दो साल बाद उसके बेटा शैलेंद्र हुआ जो अब पांच बर्ष का है।वह करीब बीस दिन पूर्व पत्नी को मायके छोड़ गया था।विवाहिता के पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक विगत छह फरवरी को उसके दामाद ने पुत्री को फोन करके कटरा बुलाया।तब वह उसे अपने साथ ले गया।किंतु जब उसने उसकी ससुराल पता किया तो वह वहां पहुंची ही नहीं।जब उसने दामाद से पूंछा तो वह बहाने बनाने लगा।उसने बताया कि उसे तभी शक हो गया था दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर दी है।
इधर पुलिस ने जब विवाहिता के पिता की शिकायत पर दो दिन पूर्व जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा ,किंतु जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।साथ ही रविवार को जिला फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद अंतर्गत गन्ने के खेत से उसकी सड़ी गली लाश भी बरामद करा दी।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह छह फरवरी को कटरा चौराहे पर आया था।उसी दिन वह पत्नी को ढाई घाट मेला दिखाने के बहाने साथ ले गया।रात भर वह दोनों मेले में ही रुके।सात फरवरी को मेला से घर चलने को कहकर पत्नी को थाना मिर्जापुर और थाना शमसाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक गन्ने के खेत मे ले गया।तब उसने हांथों से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।तब वह उसकी लाश गन्ने के खेत मे छोड़कर घर चला गया।पत्नी की हत्या की वजह पूंछने पर उसने बताया कि उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के हुई थी।शादी के समय से ही वह पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था।उसकी एक प्रेमिका है।वह पत्नी से छुटकारा पाकर प्रेमिका से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी संतोष पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।

Comments
Post a Comment