प्रधानमंत्री जी ने अपनी प्लानिग पहले ही कर ली थी कि1= मेरे देस की जनता पर विपदा आने वाला है।जिसको लेकर बैंक में जनधन योजना से सबका खाता खुलवा दिया,अब जनता के उस खाते में पैसे डालने में कोई परेशानी नहीं होगी।आज जनता का खाता नहीं होता तो पैसे केसे डाले जाते अभी एक क्लिक में सबको पैसा पहुंच जाएगा। 2= प्रधानमंत्री जी ने लोगों के लिए पहले शौचालय बनवाया फिर घर बनवाए, यही सोचकर कि देश में कभी भी कोई आपदा आए तो मेरी जनता घर पर ही रहे,।आज घर पर रहने का समय आया है,3= 3 माह का राशन अग्रिम दे दिया गया, की जनता घर में रहकर भूखे नहीं सोयगी। ओर राशन के लिए बाहर नहीं आना पड़ेगा।4=जनता की बाकी शेष सुविधाएं के लिए पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है।बस जनता घर पर रहने का सरकार को साथ व सहयोग देंजनता की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने पहले से ही प्लानिंग बना रखी थी मेरी जनता को आपदा के समय कैसे सुरक्षित रखना है। ऐसा प्रधानमंत्री भारत भूमि व दुनिया में कभी न मिला है ना कभी मिलेगा,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बारंबार प्रणाम करते हैं। और इस आपदा से देश को बचाने की ईश्वर से कामना भी करते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने अपनी प्लानिग पहले ही कर ली थी कि
1= मेरे देस की जनता पर विपदा आने वाला है।जिसको लेकर बैंक में जनधन योजना से सबका खाता खुलवा दिया,अब जनता के उस खाते में पैसे डालने में कोई परेशानी नहीं होगी।आज जनता का खाता नहीं होता तो पैसे केसे डाले जाते अभी एक क्लिक में सबको पैसा पहुंच जाएगा।
2= प्रधानमंत्री जी ने लोगों के लिए पहले शौचालय बनवाया फिर घर बनवाए, यही सोचकर कि देश में कभी भी कोई आपदा आए तो मेरी जनता घर पर ही रहे,।आज घर पर रहने का समय आया है,
3= 3 माह का राशन अग्रिम दे दिया गया, की जनता घर में रहकर भूखे नहीं सोयगी। ओर राशन के लिए बाहर नहीं आना पड़ेगा।
4=जनता की बाकी शेष सुविधाएं के लिए पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है।बस जनता घर पर रहने का सरकार को साथ व सहयोग दें
जनता की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने पहले से ही प्लानिंग बना रखी थी मेरी जनता को आपदा के समय कैसे सुरक्षित रखना है। ऐसा प्रधानमंत्री भारत भूमि व दुनिया में कभी न मिला है ना कभी मिलेगा,
Comments
Post a Comment