*मास्क बांटकर लोगों को किया जागरुक* *लालगंज / प्रतापगढ़* बीते दिवस पर मानव सेवा को समर्पित ,नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में लालगंज कस्बा क्षेत्र में फुटपाथ आदि पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ -साथ गरीब ,बूढे व बच्चों को जो अपनी सुरक्षा हेतु मेडिकली मास्क खरीदने मे असमर्थ है उन्हे संस्थान के तरफ से उच्चकोटि का लगभग 500 मास्क बाटा गया |साथ ही साफ सफाई व महामारी से बचाव का बताया गया तरीका । इस मानव सेवा कार्य मे संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट के साथ-साथ श्री कृष्ण विश्वकर्मा (जि पं. सदस्य) शानू विश्वकर्मा , लोक गायक हरिकिशन दीवाना,अवधेश सिंह बेलहा,रामकरन,राजेश वर्मा, संतोष वर्मा ,आदि संस्थान पदाधिकारियों व कार्यकर्तायों मे इस पुनीत कार्य को करने मे उत्साहित होने के साथ ही लोगों को जागरुक करते दिखे ।
*मास्क बांटकर लोगों को किया जागरुक*
*लालगंज / प्रतापगढ़*
बीते दिवस पर मानव सेवा को समर्पित ,नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में लालगंज कस्बा क्षेत्र में फुटपाथ आदि पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ -साथ गरीब ,बूढे व बच्चों को जो अपनी सुरक्षा हेतु मेडिकली मास्क खरीदने मे असमर्थ है उन्हे संस्थान के तरफ से उच्चकोटि का लगभग 500 मास्क बाटा गया |साथ ही साफ सफाई व महामारी से बचाव का बताया गया तरीका ।
इस मानव सेवा कार्य मे संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट के साथ-साथ श्री कृष्ण विश्वकर्मा (जि पं. सदस्य) शानू विश्वकर्मा , लोक गायक हरिकिशन दीवाना,अवधेश सिंह बेलहा,रामकरन,राजेश वर्मा, संतोष वर्मा ,आदि संस्थान पदाधिकारियों व कार्यकर्तायों मे इस पुनीत कार्य को करने मे उत्साहित होने के साथ ही लोगों को जागरुक करते दिखे ।
*लालगंज / प्रतापगढ़*
बीते दिवस पर मानव सेवा को समर्पित ,नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में लालगंज कस्बा क्षेत्र में फुटपाथ आदि पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ -साथ गरीब ,बूढे व बच्चों को जो अपनी सुरक्षा हेतु मेडिकली मास्क खरीदने मे असमर्थ है उन्हे संस्थान के तरफ से उच्चकोटि का लगभग 500 मास्क बाटा गया |साथ ही साफ सफाई व महामारी से बचाव का बताया गया तरीका ।
इस मानव सेवा कार्य मे संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट के साथ-साथ श्री कृष्ण विश्वकर्मा (जि पं. सदस्य) शानू विश्वकर्मा , लोक गायक हरिकिशन दीवाना,अवधेश सिंह बेलहा,रामकरन,राजेश वर्मा, संतोष वर्मा ,आदि संस्थान पदाधिकारियों व कार्यकर्तायों मे इस पुनीत कार्य को करने मे उत्साहित होने के साथ ही लोगों को जागरुक करते दिखे ।

Comments
Post a Comment