न्यूज कायमगंज *शंखनाद ,थाली,ढोल नगाड़ों की धुनों से गूंजा कायमगंज* *जिसमें ग्राम अहमद गंज के छोटे छोटे बच्चो ने भी भाग लिया* पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है।आज पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर व्यापक तौर पर देखने को मिला।सभी नागरिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार कर एकजुट होकर कोरोना वायरस से जंग लड़ने की हिम्मत दिखाई। इसी क्रम में आज लगभग सायं काल 5 बजे से कायमगंज के छिपट्टी, पटेल पुरम, जटवारा रोड, पृथ्वी दरवाजा, गंगा दरवाजा, रेलवे रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घरों में शंख,थाली ,ढोल नगाड़े, मजीरा व अन्य वाद्य यंत्र बजाए।जिससे पूरा नगर वाद्य यंत्रों की आवाज से गुंजायमान रहा। पूरे दिन की अगर बात की जाए तो लोग लगभग सायं काल 5 बजे के बाद बाहर का नजारा देखने को निकले। इसी क्रम में कंपिल ,शमशाबाद, नवाबगंज सहित अन्य कस्बों में भी वाद्य यंत्रों की ध्वनि सुनाई दी। वाद्य यंत्र बजाने के साथ साथ लोग कोरोना भाग, कोरोना भाग जैसी आवाजें भी लगा रहे थे। *जिसमें गाव के है अनुपम चतुर्वेदी रोहित राम श्याम विनीत अनमोल और ठेकेदार सुरेन्द्र ने डपली और ताली और ताली बजाकर कोरोना को देश से दूर करने की कोशिश की* *रिपोर्टर - नितिन चतुर्वेदी*
न्यूज कायमगंज *शंखनाद ,थाली,ढोल नगाड़ों की धुनों से गूंजा कायमगंज*
*जिसमें ग्राम अहमद गंज के छोटे छोटे बच्चो ने भी भाग लिया*
पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है।आज पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर व्यापक तौर पर देखने को मिला।सभी नागरिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार कर एकजुट होकर कोरोना वायरस से जंग लड़ने की हिम्मत दिखाई। इसी क्रम में आज लगभग सायं काल 5 बजे से कायमगंज के छिपट्टी, पटेल पुरम, जटवारा रोड, पृथ्वी दरवाजा, गंगा दरवाजा, रेलवे रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घरों में शंख,थाली ,ढोल नगाड़े, मजीरा व अन्य वाद्य यंत्र बजाए।जिससे पूरा नगर वाद्य यंत्रों की आवाज से गुंजायमान रहा। पूरे दिन की अगर बात की जाए तो लोग लगभग सायं काल 5 बजे के बाद बाहर का नजारा देखने को निकले। इसी क्रम में कंपिल ,शमशाबाद, नवाबगंज सहित अन्य कस्बों में भी वाद्य यंत्रों की ध्वनि सुनाई दी। वाद्य यंत्र बजाने के साथ साथ लोग कोरोना भाग, कोरोना भाग जैसी आवाजें भी लगा रहे थे। *जिसमें गाव के है अनुपम चतुर्वेदी रोहित राम श्याम विनीत अनमोल और ठेकेदार सुरेन्द्र ने डपली और ताली और ताली बजाकर कोरोना को देश से दूर करने की कोशिश की*
*रिपोर्टर - नितिन चतुर्वेदी*
*जिसमें ग्राम अहमद गंज के छोटे छोटे बच्चो ने भी भाग लिया*
पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है।आज पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर व्यापक तौर पर देखने को मिला।सभी नागरिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार कर एकजुट होकर कोरोना वायरस से जंग लड़ने की हिम्मत दिखाई। इसी क्रम में आज लगभग सायं काल 5 बजे से कायमगंज के छिपट्टी, पटेल पुरम, जटवारा रोड, पृथ्वी दरवाजा, गंगा दरवाजा, रेलवे रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घरों में शंख,थाली ,ढोल नगाड़े, मजीरा व अन्य वाद्य यंत्र बजाए।जिससे पूरा नगर वाद्य यंत्रों की आवाज से गुंजायमान रहा। पूरे दिन की अगर बात की जाए तो लोग लगभग सायं काल 5 बजे के बाद बाहर का नजारा देखने को निकले। इसी क्रम में कंपिल ,शमशाबाद, नवाबगंज सहित अन्य कस्बों में भी वाद्य यंत्रों की ध्वनि सुनाई दी। वाद्य यंत्र बजाने के साथ साथ लोग कोरोना भाग, कोरोना भाग जैसी आवाजें भी लगा रहे थे। *जिसमें गाव के है अनुपम चतुर्वेदी रोहित राम श्याम विनीत अनमोल और ठेकेदार सुरेन्द्र ने डपली और ताली और ताली बजाकर कोरोना को देश से दूर करने की कोशिश की*
*रिपोर्टर - नितिन चतुर्वेदी*



Comments
Post a Comment