ब्रेकिंग - 21 दिनों के लॉक डाउन का आदेश होते ही नगर में कालाबजारी शुरू हो गई। परचून दुकानदारों ने खाद्यान्न सामग्री सहित पान मसाला की भी कीमतों के रेट बढ़ाए। 2- DM के आदेश 10 रुपए में बिके मास्क लेकिन फुटपाथ पर खुलेआम 20 से 25 रुपए में बिक रहे हैं मास्क 3- सब्जियों की कीमतों में भी उछाल 150 रुपए किलो मिर्च 80 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर गरीब की थाली में कैसे होंगी हरी सब्जियां। जनता ने आवाम से की अपील कालाबाजारी पर लगाए रोक जिससे बिना व्यवधान के कोरोना जैसी महामारी के लिए बनाई गई रणनीति सफल हो सके।
ब्रेकिंग - 21 दिनों के लॉक डाउन का आदेश होते ही नगर में कालाबजारी शुरू हो गई। परचून दुकानदारों ने खाद्यान्न सामग्री सहित पान मसाला की भी कीमतों के रेट बढ़ाए।
2- DM के आदेश 10 रुपए में बिके मास्क लेकिन फुटपाथ पर खुलेआम 20 से 25 रुपए में बिक रहे हैं मास्क
3- सब्जियों की कीमतों में भी उछाल 150 रुपए किलो मिर्च 80 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर गरीब की थाली में कैसे होंगी हरी सब्जियां।
जनता ने आवाम से की अपील कालाबाजारी पर लगाए रोक जिससे बिना व्यवधान के कोरोना जैसी महामारी के लिए बनाई गई रणनीति सफल हो सके।
2- DM के आदेश 10 रुपए में बिके मास्क लेकिन फुटपाथ पर खुलेआम 20 से 25 रुपए में बिक रहे हैं मास्क
3- सब्जियों की कीमतों में भी उछाल 150 रुपए किलो मिर्च 80 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर गरीब की थाली में कैसे होंगी हरी सब्जियां।
जनता ने आवाम से की अपील कालाबाजारी पर लगाए रोक जिससे बिना व्यवधान के कोरोना जैसी महामारी के लिए बनाई गई रणनीति सफल हो सके।





Comments
Post a Comment