*पुरे देश में लॉकडाउन हे और इस गांव में कुछ इस तरह लॉकडाउन का पालन किया गया**(रिपोर्ट-राकेश शर्मा,मनासा)*मनासा,तसहील मुख्यालय से 7 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बरडिया के गाँव सारसी में बेवजह आवाजाही करने वालो को रोकने हेतु गांव सारसी वालो ने बाहर रोड़ को ही बंद कर दिया है ! जिससे पुरा गाँव लाक डाउन कर दिया गया है, ये कार्य ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के द्वारा लिया गया जहाँ गांव में आने वाले व्यक्ति को रोका जा सके ताकि गांव करोनो वायरस से बचा जा सके।
*पुरे देश में लॉकडाउन हे और इस गांव में कुछ इस तरह लॉकडाउन का पालन किया गया*
*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा,मनासा)*
मनासा,तसहील मुख्यालय से 7 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बरडिया के गाँव सारसी में बेवजह आवाजाही करने वालो को रोकने हेतु गांव सारसी वालो ने बाहर रोड़ को ही बंद कर दिया है ! जिससे पुरा गाँव लाक डाउन कर दिया गया है, ये कार्य ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के द्वारा लिया गया जहाँ गांव में आने वाले व्यक्ति को रोका जा सके ताकि गांव करोनो वायरस से बचा जा सके।
Comments
Post a Comment