कार ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा,मौके पर ही मौत-- *टक्कर मारकर भाग रही कार ने बाइक में भी मारी टक्कर,दो घायल-- *प्रतापगढ़/विशवानाथ गंज प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग चांदपुर गांव के समीप सोमवार की शाम को बेकाबू कार ने वृद्ध को रौंदा!मौके पर ही मौत हो गई।मृतक राम मनोहर(80) निवासी पूरे धरमंगल साइकिल लेकर किसी काम से विश्वनाथगंज की ओर गया था। तत्पश्चात घर के लिए आ ही रहा था उसी बीच प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध की साइकिल काफी दूर तक कार में फंसा रहा!टक्कर मारते हुए कार तेज रफ्तार जा ही रही थी!जब सरायसागर के समीप पहुंची तो एक और बाइक को चपेट में ले लिया!जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।नो एंट्री के कारण कार को जगह ना मिलने पर भाग नहीं पाई । उसी दौरान ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर की धुनाई!उसके बाद पुलिस को सौंपा।घायल बाइक सवार को पीआरबी 1974 ने पहुंचाया जिला अस्पताल।सूचना पाते ही दोनों घटनास्थल पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीओ के साथ!कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
कार ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा,मौके पर ही मौत--
*टक्कर मारकर भाग रही कार ने बाइक में भी मारी टक्कर,दो घायल--
*प्रतापगढ़/विशवानाथ गंज
प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग चांदपुर गांव के समीप सोमवार की शाम को बेकाबू कार ने वृद्ध को रौंदा!मौके पर ही मौत हो गई।मृतक राम मनोहर(80) निवासी पूरे धरमंगल साइकिल लेकर किसी काम से विश्वनाथगंज की ओर गया था। तत्पश्चात घर के लिए आ ही रहा था उसी बीच प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध की साइकिल काफी दूर तक कार में फंसा रहा!टक्कर मारते हुए कार तेज रफ्तार जा ही रही थी!जब सरायसागर के समीप पहुंची तो एक और बाइक को चपेट में ले लिया!जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।नो एंट्री के कारण कार को जगह ना मिलने पर भाग नहीं पाई । उसी दौरान ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर की धुनाई!उसके बाद पुलिस को सौंपा।घायल बाइक सवार को पीआरबी 1974 ने पहुंचाया जिला अस्पताल।सूचना पाते ही दोनों घटनास्थल पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीओ के साथ!कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
*टक्कर मारकर भाग रही कार ने बाइक में भी मारी टक्कर,दो घायल--
*प्रतापगढ़/विशवानाथ गंज
प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग चांदपुर गांव के समीप सोमवार की शाम को बेकाबू कार ने वृद्ध को रौंदा!मौके पर ही मौत हो गई।मृतक राम मनोहर(80) निवासी पूरे धरमंगल साइकिल लेकर किसी काम से विश्वनाथगंज की ओर गया था। तत्पश्चात घर के लिए आ ही रहा था उसी बीच प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध की साइकिल काफी दूर तक कार में फंसा रहा!टक्कर मारते हुए कार तेज रफ्तार जा ही रही थी!जब सरायसागर के समीप पहुंची तो एक और बाइक को चपेट में ले लिया!जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।नो एंट्री के कारण कार को जगह ना मिलने पर भाग नहीं पाई । उसी दौरान ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर की धुनाई!उसके बाद पुलिस को सौंपा।घायल बाइक सवार को पीआरबी 1974 ने पहुंचाया जिला अस्पताल।सूचना पाते ही दोनों घटनास्थल पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीओ के साथ!कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Comments
Post a Comment