पत्रकार संगठन ने कराया राहगीरों को उपलब्ध कराए लंच पैकिटफोटो परिचय - लंच पैकिट पाकर खुश हुए राहगीर कायमगंजप्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन ने कोरोना जैसी महामारी से दूसरे प्रान्त में फंसे हुए नागरिक अपने पैतृक गांवों में लौट रहे हैं। जिनको संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने मित्रों के मदद से ऐसे नागरिकों को लंच पैकिट वितरित करवाए। संगठन के माध्यम से समाजसेवी वाजिद अली राका मंसूरी के परिवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1100 रूपए उपलब्ध कराए। शनिवार को संगठन ने दिल्ली-हरियाणा,पंजाब,राजस्थान आदि अन्य प्रान्तों से अपने घरों को लौट रहे नागरिकों को लंच पैकिट उपलब्ध कराए। उनका मानना था। कि बहुत से नागरिक हैं जो पैदल चल कर ही अपने गतवय स्थान तक पहुंच रहे हैं। उनके पास न तो किराए के लिए पैसे हैं। न हीं खाने के लिए संगठन ने इस ओर दृष्टि रखते हुए राहगीरों को भोजन के लंच पैकिट उपलब्ध कराए। जिसमें संजय शर्मा,विनय सक्सेना,जितेन्द्र तिवारी,अभिषेक श्रीवास्तव,नाजिम खां,वाजिद अली राका,राजीव राठौर, मुकेश कुमार,अजय जाटव,दुर्गेश जाटव,डा0गौरव गंगवार,ईलू,पप्पू गंगवार,नीतू गंगवार,सुनीता देवी,पीतम श्रीवास्त,आशीष सहित आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। जयनारायन मिष्ठान भंडार ने भोजन पैकिट में मिष्ठान वितरण किए।
पत्रकार संगठन ने कराया राहगीरों को उपलब्ध कराए लंच पैकिट
फोटो परिचय - लंच पैकिट पाकर खुश हुए राहगीर
कायमगंज
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन ने कोरोना जैसी महामारी से दूसरे प्रान्त में फंसे हुए नागरिक अपने पैतृक गांवों में लौट रहे हैं। जिनको संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने मित्रों के मदद से ऐसे नागरिकों को लंच पैकिट वितरित करवाए। संगठन के माध्यम से समाजसेवी वाजिद अली राका मंसूरी के परिवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1100 रूपए उपलब्ध कराए।
शनिवार को संगठन ने दिल्ली-हरियाणा,पंजाब,राजस्थान आदि अन्य प्रान्तों से अपने घरों को लौट रहे नागरिकों को लंच पैकिट उपलब्ध कराए। उनका मानना था। कि बहुत से नागरिक हैं जो पैदल चल कर ही अपने गतवय स्थान तक पहुंच रहे हैं। उनके पास न तो किराए के लिए पैसे हैं। न हीं खाने के लिए संगठन ने इस ओर दृष्टि रखते हुए राहगीरों को भोजन के लंच पैकिट उपलब्ध कराए। जिसमें संजय शर्मा,विनय सक्सेना,जितेन्द्र तिवारी,अभिषेक श्रीवास्तव,नाजिम खां,वाजिद अली राका,राजीव राठौर, मुकेश कुमार,अजय जाटव,दुर्गेश जाटव,डा0गौरव गंगवार,ईलू,पप्पू गंगवार,नीतू गंगवार,सुनीता देवी,पीतम श्रीवास्त,आशीष सहित आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। जयनारायन मिष्ठान भंडार ने भोजन पैकिट में मिष्ठान वितरण किए।
Comments
Post a Comment