प्रतापगढ़।कालाकांकर राजघराने की राजकुमारी व पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की दरियादिली।कोरोना के चलते लॉकडाउन से बेहाल व भूख से पीड़ित गरीबों के लिए राजकुमारी रत्ना सिंह राजमहल में स्वयं भोजन बनाकर अपने हाथों से परस कर खिलाया।गरीबों के लिए निरंतर चल रहे लंगर में सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन गरीब,मजदूर असहाय भोजन कर रहे हैं।राजकुमार भुवमन्यु की देख रेख में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है।राजघराने के इस पावन मानवीय कार्य से लोग कालाकांकर के अतीत को याद कर रहे हैं।
प्रतापगढ़।कालाकांकर राजघराने की राजकुमारी व पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की दरियादिली।कोरोना के चलते लॉकडाउन से बेहाल व भूख से पीड़ित गरीबों के लिए राजकुमारी रत्ना सिंह राजमहल में स्वयं भोजन बनाकर अपने हाथों से परस कर खिलाया।गरीबों के लिए निरंतर चल रहे लंगर में सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन गरीब,मजदूर असहाय भोजन कर रहे हैं।राजकुमार भुवमन्यु की देख रेख में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है।राजघराने के इस पावन मानवीय कार्य से लोग कालाकांकर के अतीत को याद कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment