कोरोना संकर्मण को देखते हुए बाहर से आये हुए लोगो का किया जा रहा है मेडिकल जाँच!बिहार ब्यूरो मो सज्जाद मधुबनी.बिस्फी प्रखंड के जगवन पूर्वी पंचायत के मुखिया शहनाज बेगम पति मोहम्मद सालेहीन JDU अल्पसंखयक प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा मेडिकल टीम को बुलाकर चमलिया टोल, बलभिंदा, मनीराबाद, दमला घाट, मंडल टोल, में बाहर से आये हुए लोगों का जाँच कराया गया और जाँच कराने आये सभी लोगों को सोसल डिस्टेंस बनाये रखने को कहा गया हाथ को बार बार धोने को कहा गया घर से बिना वजह के न निकले साफ सफाई पर पूरा धियान रखें मुँह पर मॉस या साफ कपड़े का इस्तामल करें खांसते और छींकते समय रुमाल या साफ कपड़े का इस्तेमाल करें इसी से आप का परिवार, गाँव और देश सुरक्षित रहेगा मेडिकल टीम में आये डॉ खुर्शीद आलम स्वास्थ्य प्रबंधक रजाउर्रहमान सामुदायिक उत्पेरक इरशाद अहमद BCM मोहम्मद अफताब आलम ANM सुमन कुमारी, अंशु कुमारी हेल्थ वर्कर, सैफुल्लाह नैयर समाज सेवी मोहम्मद जुल्फेकार अहमद और ग्रामीण ने मेडिकल टीम का सपोर्ट किया सारे लोगों का जाँच करवाए
कोरोना संकर्मण को देखते हुए बाहर से आये हुए लोगो का किया जा रहा है मेडिकल जाँच!
बिहार ब्यूरो मो सज्जाद
मधुबनी.बिस्फी प्रखंड के जगवन पूर्वी पंचायत के मुखिया शहनाज बेगम पति मोहम्मद सालेहीन JDU अल्पसंखयक प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा मेडिकल टीम को बुलाकर चमलिया टोल, बलभिंदा, मनीराबाद, दमला घाट, मंडल टोल, में बाहर से आये हुए लोगों का जाँच कराया गया और जाँच कराने आये सभी लोगों को सोसल डिस्टेंस बनाये रखने को कहा गया हाथ को बार बार धोने को कहा गया घर से बिना वजह के न निकले साफ सफाई पर पूरा धियान रखें मुँह पर मॉस या साफ कपड़े का इस्तामल करें खांसते और छींकते समय रुमाल या साफ कपड़े का इस्तेमाल करें इसी से आप का परिवार, गाँव और देश सुरक्षित रहेगा
मेडिकल टीम में आये
डॉ खुर्शीद आलम
स्वास्थ्य प्रबंधक रजाउर्रहमान
सामुदायिक उत्पेरक इरशाद अहमद
BCM मोहम्मद अफताब आलम
ANM सुमन कुमारी, अंशु कुमारी
हेल्थ वर्कर, सैफुल्लाह नैयर
Comments
Post a Comment