अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फाँसी (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) मनासा-क्षेत्र के महागढ़ में सुरज पिता मोती लाल जाति तेली उम्र २४ वर्ष निवासी महागढ ने आज शाम को समय 7:००बजे के करीब फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। म्रतक छत्तीसगढ़ में प्रायवेट बैंक में नौकरी करता था। और अपने पिता का एकलौता वारिस होकर अविवाहित था थाना प्रभारी ने मौके पर पँहुच कर मर्ग कायम किया फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात हे पुलिस तहकीकात कर रही है
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फाँसी
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
मनासा-क्षेत्र के महागढ़ में सुरज पिता मोती लाल जाति तेली उम्र २४ वर्ष निवासी महागढ ने आज शाम को समय 7:००बजे के करीब फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। म्रतक छत्तीसगढ़ में प्रायवेट बैंक में नौकरी करता था। और अपने पिता का एकलौता वारिस होकर अविवाहित था थाना प्रभारी ने मौके पर पँहुच कर मर्ग कायम किया फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात हे पुलिस तहकीकात कर रही है
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
मनासा-क्षेत्र के महागढ़ में सुरज पिता मोती लाल जाति तेली उम्र २४ वर्ष निवासी महागढ ने आज शाम को समय 7:००बजे के करीब फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। म्रतक छत्तीसगढ़ में प्रायवेट बैंक में नौकरी करता था। और अपने पिता का एकलौता वारिस होकर अविवाहित था थाना प्रभारी ने मौके पर पँहुच कर मर्ग कायम किया फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात हे पुलिस तहकीकात कर रही है

Comments
Post a Comment