*आयरन लेडी स्नेहलता शर्मा ने कर्फ्यू को लेकर ये क्या कहा* (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) हमारे देश दुनिया और प्रदेश जिले मे हर जगह कोरोना वायरस का कहर जारी है सुरक्षा ही बचाव मैं जिले और प्रदेश की जनता से आव्हान करना चाहती हूँ कि केवल 22 मार्च रविवार को ही नहीं बल्कि जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये हर रोज अतिआवश्यक काम पड़ने पर ही बाहर जायें एवं जरूरत का ही सामान खरीदें इस विषम परिस्थिति मे प्रशासन को पुर्ण रुप से सहयोग करें और एक जिम्मैदार नागरिक की भुमीका निभाएं अनावश्यक आने जाने पर रोक लगाऐं। मित्रों हर काम सरकार नहीं कर सकती, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है । अगर हम आने जाने पर रोक नहीं लगाएंगे तो खतरा बढ़ेगा । इसलिए सब्र रखे, कुछ दिनों की बात है और जिले और प्रदेश की जनता से अपील करती हूं अपने घरों की पानी की टंकी मे फिटकरी का उपयोग जरूर करे नहाने और हाथ धोने से कीटाणु को नष्ट करने की क्षमता फिटकरी मे है जानकारी मे आया है मार्केट मे सेनिटायजर खरीदी पर .. 90 रुपये कि जगह 300 रुपये, 400 रुपये में लोगों ने खरीदे हैं, 5 दिन से तो किसीं भी मेडिकल मे सॅनिटायजर उपलब्ध नहीं हैं। न मेडिकल स्टोर, न सप्लायर, न स्टोकिस्ट। भोले लोगों के इमोशन के साथ क्या खेल खेला जा रहा है.अब हम चलें हमारे पारंपरिक सॅनिटायजर कि ओर वो और कोई नहीं फिटकरी" है (हायड्रेटेड पोटॅशियम अॅल्युमिनियम सल्फेट// K2SO4 Al2(SO4)3.24H2O)। जब आप फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हो या स्नान मे उपयोग करते हो तब कोई भी विषाणु आपके शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता। गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुहं के विषाणु नष्ट होते हैं। इसलिए हमेशा फिटकरी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे हो सके तो फिटकरी का टुकड़ा अपने पाकेट मे रखें और बाहर जाना पडे तो फिटकरी मिलाकर पानी का उपयोग करे सभी से अपील करती हूं और साथ मे श्री मति शर्मा ने ये भी बताया की आज SDM भव्या मित्तल जी से भी चर्चा हुयी नीमच जीला के सभी ब्लॉक चिकित्सालय मे मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध नही है भव्या मित्तल जी ने आश्वासन दिया हे सोमवार तक डेढ से दो हजार मास्क नीमच जीले के सभी ब्लॉक शासकिय चिकीत्सालय मे पहुंचा दिये जायेंगे साथ ही वायरस की रोकथाम के लिये जनता कर्फ्यू का पालन करे अपने घरों मे ही रहे रविवार के कर्फ्यू मे प्रशासन को सहयोग प्रदान करे साथ ही 28 तारीख तक जरुरी हो तो हो घर से निकले और अनावश्यक बाहर कोई ना निकले आपको बता दे कि निमच जिले की प्रथम लेडी है जिन्होंने स्वयं अपने निजी खर्च से नयागांव के अंदर 19 तारीख को सवा सौ मास्क और 51 बट्टी फिटकरी का निशुल्क वितरण कर मिशाल पेश की है और आगे भी मास्क वितरण करने के लिये बनवाने दे रखे हे श्री मति शर्मा का कहना है इस समय केवल मानव धर्म निभाना है स्वास्थ्य सर्वोपरि है पहला सुःख निरोगी काया सब केवल 1 दिन ही नही जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये घरो मे सुरक्षित रहे ये देशहित और जन हित मे सबसे बडा कदम होगा!!
*आयरन लेडी स्नेहलता शर्मा ने कर्फ्यू को लेकर ये क्या कहा*
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
हमारे देश दुनिया और प्रदेश जिले मे हर जगह कोरोना वायरस का कहर जारी है सुरक्षा ही बचाव मैं जिले और प्रदेश की जनता से आव्हान करना चाहती हूँ कि केवल 22 मार्च रविवार को ही नहीं बल्कि जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये हर रोज अतिआवश्यक काम पड़ने पर ही बाहर जायें एवं जरूरत का ही सामान खरीदें इस विषम परिस्थिति मे प्रशासन को पुर्ण रुप से सहयोग करें और एक जिम्मैदार नागरिक की भुमीका निभाएं अनावश्यक आने जाने पर रोक लगाऐं। मित्रों हर काम सरकार नहीं कर सकती, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है । अगर हम आने जाने पर रोक नहीं लगाएंगे तो खतरा बढ़ेगा । इसलिए सब्र रखे, कुछ दिनों की बात है और जिले और प्रदेश की जनता से अपील करती हूं अपने घरों की पानी की टंकी मे फिटकरी का उपयोग जरूर करे नहाने और हाथ धोने से कीटाणु को नष्ट करने की क्षमता फिटकरी मे है जानकारी मे आया है मार्केट मे सेनिटायजर खरीदी पर .. 90 रुपये कि जगह 300 रुपये, 400 रुपये में लोगों ने खरीदे हैं, 5 दिन से तो किसीं भी मेडिकल मे सॅनिटायजर उपलब्ध नहीं हैं। न मेडिकल स्टोर, न सप्लायर, न स्टोकिस्ट। भोले लोगों के इमोशन के साथ क्या खेल खेला जा रहा है.अब हम चलें हमारे पारंपरिक सॅनिटायजर कि ओर वो और कोई नहीं फिटकरी" है (हायड्रेटेड पोटॅशियम अॅल्युमिनियम सल्फेट// K2SO4 Al2(SO4)3.24H2O)। जब आप फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हो या स्नान मे उपयोग करते हो तब कोई भी विषाणु आपके शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता। गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुहं के विषाणु नष्ट होते हैं। इसलिए हमेशा फिटकरी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे हो सके तो फिटकरी का टुकड़ा अपने पाकेट मे रखें और बाहर जाना पडे तो फिटकरी मिलाकर पानी का उपयोग करे सभी से अपील करती हूं और साथ मे श्री मति शर्मा ने ये भी बताया की आज SDM भव्या मित्तल जी से भी चर्चा हुयी नीमच जीला के सभी ब्लॉक चिकित्सालय मे मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध नही है भव्या मित्तल जी ने आश्वासन दिया हे सोमवार तक डेढ से दो हजार मास्क नीमच जीले के सभी ब्लॉक शासकिय चिकीत्सालय मे पहुंचा दिये जायेंगे साथ ही वायरस की रोकथाम के लिये जनता कर्फ्यू का पालन करे अपने घरों मे ही रहे रविवार के कर्फ्यू मे प्रशासन को सहयोग प्रदान करे साथ ही 28 तारीख तक जरुरी हो तो हो घर से निकले और अनावश्यक बाहर कोई ना निकले आपको बता दे कि निमच जिले की प्रथम लेडी है जिन्होंने स्वयं अपने निजी खर्च से नयागांव के अंदर 19 तारीख को सवा सौ मास्क और 51 बट्टी फिटकरी का निशुल्क वितरण कर मिशाल पेश की है और आगे भी मास्क वितरण करने के लिये बनवाने दे रखे हे श्री मति शर्मा का कहना है इस समय केवल मानव धर्म निभाना है स्वास्थ्य सर्वोपरि है पहला सुःख निरोगी काया सब केवल 1 दिन ही नही जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये घरो मे सुरक्षित रहे ये देशहित और जन हित मे सबसे बडा कदम होगा!!
हमारे देश दुनिया और प्रदेश जिले मे हर जगह कोरोना वायरस का कहर जारी है सुरक्षा ही बचाव मैं जिले और प्रदेश की जनता से आव्हान करना चाहती हूँ कि केवल 22 मार्च रविवार को ही नहीं बल्कि जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये हर रोज अतिआवश्यक काम पड़ने पर ही बाहर जायें एवं जरूरत का ही सामान खरीदें इस विषम परिस्थिति मे प्रशासन को पुर्ण रुप से सहयोग करें और एक जिम्मैदार नागरिक की भुमीका निभाएं अनावश्यक आने जाने पर रोक लगाऐं। मित्रों हर काम सरकार नहीं कर सकती, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है । अगर हम आने जाने पर रोक नहीं लगाएंगे तो खतरा बढ़ेगा । इसलिए सब्र रखे, कुछ दिनों की बात है और जिले और प्रदेश की जनता से अपील करती हूं अपने घरों की पानी की टंकी मे फिटकरी का उपयोग जरूर करे नहाने और हाथ धोने से कीटाणु को नष्ट करने की क्षमता फिटकरी मे है जानकारी मे आया है मार्केट मे सेनिटायजर खरीदी पर .. 90 रुपये कि जगह 300 रुपये, 400 रुपये में लोगों ने खरीदे हैं, 5 दिन से तो किसीं भी मेडिकल मे सॅनिटायजर उपलब्ध नहीं हैं। न मेडिकल स्टोर, न सप्लायर, न स्टोकिस्ट। भोले लोगों के इमोशन के साथ क्या खेल खेला जा रहा है.अब हम चलें हमारे पारंपरिक सॅनिटायजर कि ओर वो और कोई नहीं फिटकरी" है (हायड्रेटेड पोटॅशियम अॅल्युमिनियम सल्फेट// K2SO4 Al2(SO4)3.24H2O)। जब आप फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हो या स्नान मे उपयोग करते हो तब कोई भी विषाणु आपके शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता। गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुहं के विषाणु नष्ट होते हैं। इसलिए हमेशा फिटकरी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे हो सके तो फिटकरी का टुकड़ा अपने पाकेट मे रखें और बाहर जाना पडे तो फिटकरी मिलाकर पानी का उपयोग करे सभी से अपील करती हूं और साथ मे श्री मति शर्मा ने ये भी बताया की आज SDM भव्या मित्तल जी से भी चर्चा हुयी नीमच जीला के सभी ब्लॉक चिकित्सालय मे मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध नही है भव्या मित्तल जी ने आश्वासन दिया हे सोमवार तक डेढ से दो हजार मास्क नीमच जीले के सभी ब्लॉक शासकिय चिकीत्सालय मे पहुंचा दिये जायेंगे साथ ही वायरस की रोकथाम के लिये जनता कर्फ्यू का पालन करे अपने घरों मे ही रहे रविवार के कर्फ्यू मे प्रशासन को सहयोग प्रदान करे साथ ही 28 तारीख तक जरुरी हो तो हो घर से निकले और अनावश्यक बाहर कोई ना निकले आपको बता दे कि निमच जिले की प्रथम लेडी है जिन्होंने स्वयं अपने निजी खर्च से नयागांव के अंदर 19 तारीख को सवा सौ मास्क और 51 बट्टी फिटकरी का निशुल्क वितरण कर मिशाल पेश की है और आगे भी मास्क वितरण करने के लिये बनवाने दे रखे हे श्री मति शर्मा का कहना है इस समय केवल मानव धर्म निभाना है स्वास्थ्य सर्वोपरि है पहला सुःख निरोगी काया सब केवल 1 दिन ही नही जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाये घरो मे सुरक्षित रहे ये देशहित और जन हित मे सबसे बडा कदम होगा!!

Comments
Post a Comment