*डिलाइट न्यूज़ गरीब जनता की आवाज**अधिवक्ता कर रहे शोशल मीडिया पर* *कोबिड 19 कर्फ़्यू आपदा में धन कुबेरों* *को गरीबो की मदद करने का आवाहन* समाजिक कार्यकर्ता सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी टीम मेजर के वॉलिंटियर शिवेंद्र मोहन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता शोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष , व दिहाड़ी ,गरीब मजदूरों की मदद करने हेतू लॉक डाउन के चार दिन से 24 घण्टे शोशल मीडिया पर धन कुबेरों, विभिन्न स्कूल प्रबन्धकों को हिंदू दलों ,सभी दलों के पूर्व व वर्तमान विधायक गणो , प्रधान जो अभी तक संज्ञान में नही ले रहे थे को विना किसी भेदभाव दलगत राजनीति से उठकर इस महामारी कोबिड 19 में सभी को मदद हेतू प्रेरित कर रहे है कोई भूख से न मरे न परेशान हो ।जो लोग मदद कर रहे है शिवेंद्र मिश्रा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दे रहे है इस कार्य की सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ,अनीता द्विवेदी समाजसेवी ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन ने जमकर तारीफ की , विधायक जी ने कहा कि अच्छे कार्यो की सराहना होनी चाहिए*रिपोर्टर* :- *नितिन चतुर्वेदी* *डिलाइट न्यूज़ गरीब जनता की आवाज*
*डिलाइट न्यूज़ गरीब जनता की आवाज*
*अधिवक्ता कर रहे शोशल मीडिया पर*
*कोबिड 19 कर्फ़्यू आपदा में धन कुबेरों* *को गरीबो की मदद करने का आवाहन*
समाजिक कार्यकर्ता सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी टीम मेजर के वॉलिंटियर शिवेंद्र मोहन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता शोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष , व दिहाड़ी ,गरीब मजदूरों की मदद करने हेतू
लॉक डाउन के चार दिन से 24 घण्टे शोशल मीडिया पर धन कुबेरों, विभिन्न स्कूल प्रबन्धकों को हिंदू दलों ,सभी दलों के पूर्व व वर्तमान विधायक गणो , प्रधान जो अभी तक संज्ञान में नही ले रहे थे को विना किसी भेदभाव दलगत राजनीति से उठकर इस महामारी कोबिड 19 में सभी को मदद हेतू प्रेरित कर रहे है कोई भूख से न मरे न परेशान हो ।
जो लोग मदद कर रहे है शिवेंद्र मिश्रा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दे रहे है
इस कार्य की सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ,अनीता द्विवेदी समाजसेवी ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन ने जमकर तारीफ की , विधायक जी ने कहा कि अच्छे कार्यो की सराहना होनी चाहिए
*रिपोर्टर* :- *नितिन चतुर्वेदी*
Comments
Post a Comment