देवमई विकासखंड के मिरई गांव में मुंबई से वापस आए दो लड़कों को 3 दिन बाद प्रशासन में आज जानकारी मिलने के बाद फौरन उन पर दबाव बनाकर उन्हें फतेहपुर बुलाया ताकि जांच से यह पता चल जाए की कहीं मुंबई से वापस आए लड़कों में कोरोना का संक्रमण तो नहीं लड़कों को मुंबई से वापस आए 3 दिन बीत चुके हैं प्रशासन ने इन सभी लड़कों के परिवार व उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरॉना संक्रमण की जांच कराने को कहा व तुरंत कहां की फतेहपुर पहुंचो ताकि उनकी जांच हो सके व स्पष्ट हो सके की उन लड़कों पर संक्रमण तो नहीं हाल ही में मुंबई व अन्य शहरों से वापस आ रहे हैं लड़कों पर संक्रमण के आशंका ज्यादा प्रतीत हो रही है इस वजह से सभी जगह पर प्रशासन ने भारी मुस्तैदी के साथ आ रहे लड़कों को कोरोना टेस्ट कराने हेतु कहा व उनसे संपर्क में आए सभी लोगों को भी फ़ौरन जांच कराने हेतु कहां। धरम वीर सिंह
धरम वीर सिंह
Comments
Post a Comment