बेनीपट्टी मे आये दिल्ली से ट्रक पर 40-50 आदमी पुलिस ले गयी थाने*बिहार ब्यूरो मो सज्जाद*रविवार की रात तकरीबन 10 बजे दिल्ली से एक ट्रक से निकले तकरीबन 40-50 लोग बेनीपट्टी मुख्यालय के विद्यापति चौक के निकट पहुंचे . इन सभी में कोइ सलहा , कोइ सोहरौल कोइ उच्चैठ सहित अन्य गाँव के लोग बताये जा रहें हैंजब लोगों से भड़ा ट्रक विद्यापति चौक पहुंचा तो किसी अनजान आदमी ने इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी .उसी दौरान पुलिस ने गश्ती दलके साथ वहां पहुँच गए और सभी को थाना पर लें गए जहाँ पर उन सभी से पूछ ताछ चल रहा हैंकोरोना वायरस को लेकर के सरकार ने पुरे भारत मे लोकडाउन लगा रख्खा हैं फिर सभी बड़े वाहनों , ट्रेन बस सहित अन्य सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया जा चूका है . इस समस्या को देखतें हुए अब बाहर से आनेवाले लोग ट्रक रिजर्व कर मज़बूरी मे लोग अपने घर पहुंचने में लगे हैं|जब की आज बिहार में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं . भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पीटल में ये चार केस आए हैं . जिसके बाद अब बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 से बढकर 15 हो गए और जैसे की दिल्ली से बिहार आये लोग उससे और बढ़ने की सम्भवना हैंजबकि कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या 27 हो गयी है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढकर 1024 हो गए . स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी और धीरे धीरे ये बढ़ ही रही है जो की एक चिंता की विसय होती जा रही हैं
बेनीपट्टी मे आये दिल्ली से ट्रक पर 40-50 आदमी पुलिस ले गयी थाने
*बिहार ब्यूरो मो सज्जाद*
रविवार की रात तकरीबन 10 बजे दिल्ली से एक ट्रक से निकले तकरीबन 40-50 लोग बेनीपट्टी मुख्यालय के विद्यापति चौक के निकट पहुंचे . इन सभी में कोइ सलहा , कोइ सोहरौल कोइ उच्चैठ सहित अन्य गाँव के लोग बताये जा रहें हैं
जब लोगों से भड़ा ट्रक विद्यापति चौक पहुंचा तो किसी अनजान आदमी ने इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी .उसी दौरान पुलिस ने गश्ती दलके साथ वहां पहुँच गए और सभी को थाना पर लें गए जहाँ पर उन सभी से पूछ ताछ चल रहा हैं
कोरोना वायरस को लेकर के सरकार ने पुरे भारत मे लोकडाउन लगा रख्खा हैं फिर सभी बड़े वाहनों , ट्रेन बस सहित अन्य सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया जा चूका है . इस समस्या को देखतें हुए अब बाहर से आनेवाले लोग ट्रक रिजर्व कर मज़बूरी मे लोग अपने घर पहुंचने में लगे हैं|
जब की आज बिहार में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं . भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पीटल में ये चार केस आए हैं . जिसके बाद अब बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 से बढकर 15 हो गए और जैसे की दिल्ली से बिहार आये लोग उससे और बढ़ने की सम्भवना हैं
Comments
Post a Comment