उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का जैतपुर बाजार में विशाल जनसभा।
जैतपुर/गोरखपुर,पिपरौली ब्लाक के अन्तर्गत जैतपुर बाजार में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किए। सम्बोधन में कहा कि जैतपुर बाजार विकसित जगह है यह आनेवाले समय में विकास का केंद्र होगा तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा प्रत्येक घरों में एक नौकरी तथा पेंशन दीया जायेगा पेंशन राशि बारह सौ से बढ़कर अटठारह सौ होगा गरीब लड़की के शादी में सहयोग 51हजार से बढाकर एक लाख दिए जाएंगे स्नातक पास लड़की को स्कूटी दिए जाते। छोटे बच्चे पर नजर डालते हुए बोले कि पढ़ना वाले बच्चों को दो सेट कपड़ों जुता ,मोज़ा , बस्ता सीधे अभिवावक के खाते में डाला जायेगा। 60 वर्ष के उपर उम्र वाली महिला को बस किराया मुफ्त। किसानों को पानी वाला मोटर कि बिजली फ्री। राशन महीने में 2बार होली दीवाली पर सिलेंडर मुफ्त।कोरोना का वैक्सीन भीमुफ्त कोई शुल्क नहीं दवा मुफ्त उन्होंने भाजपा सरकार को दमदार सरकार बताया कहा कि अगर सपा सरकार होती तो वैक्सीन बिलेक हो जाता ये वैक्सीन तीसरे वेग को रोक दिया नहीं तो ऐसे निर्भीक होकर सभा नहीं हो पाता मारी सरकार ने एम्स दिया फर्टिलाइजर चालु कराया तमाम ऐसे सराहनीय कार्य किया उन्होंने बताया कि पिपरौली ब्लाक दो विधानसभा में आता है एक गोरखपुर ग्रामीण तथा दुसरा सह जनवा। ग्रामीण से बिपिन सिंह को तथा सहजनवा से प्रदीप शुक्ला को ये विधायक बनेगे तभी हमारा सरकार मजबूत होगा। पुरा का पुरा 9सीट चाहिए आप लोगों मतदान करके प्रदीप शुक्ला को भारी मतों से बिजयी बनाने का आग्रह किया। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment