कासगंज ब्रेकिंग न्यूज़
लोकेशन बकावली जनपद कासगंज
जनपद कासगंज के कस्बा सिद्धपुरा में नेहा आजीविका स्वयं सहायता समूह बकावली द्वारा बकावली खेमी नगला मैं हुआ निशुल्क राशन वितरण
ग्राम बकावली में आंगनबाड़ियों द्वारा राशन वितरण कराया गया जो केले हाजी पर स्वयं सहायता समूह बकावली द्वारा जिसमें सभी आंगनबाड़ियों ने भाग लिया और जोर शोर से राशन वितरण किया जिसमें आंगनवाड़ी बकावली से तारा रानी सरोज मीरा देवी प्रभार जलदेवी प्रभार सुषमा नगला खेमी आंगनवाड़ी आज सभी पांच आंगनबाड़ियों ने बड़े जोर शोर से राशन वितरण किया वही नेहा जी का संस्था समूह के अध्यक्ष यामिनी ने सभी लाभार्थियों को राशन वितरण कराया कोषाध्यक्ष संध्या सचिव रेनू और सभी सदस्यों ने राशन का वितरण कराया जिससे कि सभी लाभार्थियों के चेहरे खेलते हुए नजर आए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम दाल 500 ग्राम दलिया वितरण कराया गया तथा 6 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 किलो दाल 1 किलो दलिया और 500 राम रसायन वितरित की कराई गई गर्भवती धात्री को 1 किलो दाल 1 किलो धनिया आधा किलो रिफाइंड वितरित कराया गया जिससे सभी लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ी भाई उन्होंने राजीव का संस्था समूह की प्रशंसा की जिससे कि उनका आने वाले समय में शब्द द्वारा राशन वितरण प्रणाली से सभी लाभार्थी में खुशी की लहर दौड़ी है और वहीं ले आज का शहंशाह का समूह की ओर से सभी लाभार्थियों को कोट कोट धन्यवाद अध्यक्ष यामिनी ने कहा
Comments
Post a Comment