*कौड़ीराम ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप के द्वारा कौड़ीराम ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण करते हुवे*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर । कौड़ीराम ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप के द्वारा कौड़ीराम ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण करते हुए मिशन प्रेरणा और नई शिक्षा नीति के उपबंध को और आगे बढ़ाने हेतु शैक्षणिक अनु समर्थन एवं शैक्षणिक सपोर्ट किया गया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कौड़ीराम सुरेंद्र प्रताफ ने कम्पोजिट विद्यालय डवंरपार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलीपार प्राथमिक विद्यालय बेलीपार प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली खुर्द प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय मलाव प्रथम प्राथमिक विद्यालय मलाव द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलाव आदि स्कूलों का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि निरीक्षण किए गए सभी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता उच्च पाई गई है तथा बच्चों का लर्निंग आउटकम मेंटेन है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने की कोशिश करने वाले अध्यापकों को अति शीघ्र मेरे द्वारा पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जा रही है उनके साथ गए कौड़ीराम ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता जिन्होंने कौड़ीराम ब्लाक के शैक्षणिक प्रबंधन को ग्राउंड लेवल पर उतारकर स्कूलों में उच्च शैक्षणिक की स्थिति लाने में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है ने बताया कि मिशन प्रेरणा और नई शिक्षा नीति लागू होने से परिषदीय सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में अत्यंत सुधार हुआ है जिन्हें और अधिक कुशल तरीके से करने हेतु और विद्यालयों को मॉडिफाई करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है । अतिशीघ्र कौड़ीराम के सभी प्राथमिक स्कूल प्राइवेट स्कूलों को भी मात देंगे और यह सारा कार्य स्कूलों के कायाकल्प से लेकर बच्चों के लर्निंग आउटकम मेंटेन करने तक हो रही है । खंड शिक्षा अधिकारी कौड़ीराम ने बताया कि स्कूलों को विजिट के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए ।
Comments
Post a Comment