**03/03 2022 * वरिष्ठ समाजसेवी / सी ए एम ए बेग के निवास मेवातीपुर ,गोरखपुर पर *ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन** के प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा के निर्देशन पर समाज के विभिन्न धार्मिक पर्वों पर सामाजिक एकता, अखण्डता को मज़बूत करने हेतु मानवीव आचरण के प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों को करते हुए समाज के विभिन्न सुरक्षा के प्रहरियों ,समाज सेवियों ,के साथ मिलकर एक चाय पे चर्चा करते हुए ।संगठन को एक नई दिशा व ऊर्जा प्रदान कैसे किया जाए उसपर चर्चा की गईं। जिलाध्यक्ष मो रज़ी ने कहा की इसका लोगो में मानवाधिकार के की रक्षा को ध्यान रखने के साथ-साथ यथेष्ट एहतियाती एवं आपसी भाई चारा का संदेश दिया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से वारिश समाज सेवी अरशद जमाल,ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मो रज़ी ,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,,मो अफ़ज़ल,पत्रकार सय्यद रेहान ,अधिवक्ता इम्तियाज खान,एडवोकेट सुशिल शर्मा, आकाश सिंह,नितेश श्रीवास्तवा आदि रहें।अंत में कार्यक्रम व वर्चुअल सभा को सम्पन्न कराने पर मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।*रिपोर्टर-दिलशाद अहमद गोरखपुर
Comments
Post a Comment