*अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति को किया सम्मानितकोरोनाकाल में महिलाओं ने प्रथम शिक्षिका के रूप में सिद्ध किया-शंभू शरन दिवाकर*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर। पाली/ कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेतरिया क्षेत्र पाली में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह देकर महिला अभिभावकों को सम्मानित किया ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेतरिया क्षेत्र पाली व ् कतरारी, क्षेत्र कौड़ीराम में महिला अभिभावकों की एक गोष्ठी का आयोजन व महिलाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे म्यूज़िकलचेयर ,चम्मच दौड ,कैरम आदि का आयोजन किया गया जिसमे सभी महिला अभिभावकों ने पूरे मन से एवं बढ चढ़ कर हिस्सा लिया । म्यूज़िकल चेयर की विजेता सुमित्रा देवी प्रथम और अनिता देवी, द्वितीय कैरम की विजेता ममता,कौशल्या ,गुलाईचा देवी,और सरोज देवी रहीं;चम्मच दौड में अनितादेवी,उर्मिला,दुर्गावती,कौशल्या ,रंभा देवी विजेता रहीं । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने हाथ से बनायी गयी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों और पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसकी सभी अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। इसी अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक शंभू शरन दिवाकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी अभिभावक माताओं को विद्यालय परिवार अपने बीच पाकर आह्लादित है कोरोना काल में सभीअभिभावक माताओं ने ऑनलाइन शिक्षा में बच्चों को अध्ययन हेतु बच्चों को प्रेरित कर प्रथम शिक्षिका के रूप में अपने आपको सिध्द किया है । जिसके लिये विद्यालय परिवार सदैव आभारी है और रहेगा । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक सुनील कुमार शर्मा,हितेन्द्र मौर्य,अवनीन्द्र प्रकाश शुक्ल,सत्येन्द्र प्रताप सिंह,गोरखनाथ, सर्वेद्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment