*साहू समाज का होली मिलन समारोह*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री श्री जी के गुप्त ने बताया कि दिनाक 27 मार्च 2022 दिन रविवार को 1 बजे से सांय 5 बजे तक साहू धर्मशाला खजांची चौराहा मेडिकल रोड गोरखपुर में साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।उक्त कार्यक्रम में यदि कोई बच्चा या बच्ची किसी भी तरह की प्रस्तुति जैसे नृत्य,संगीत, अंताक्षरी, अथवा कविता प्रस्तुत करना चाहते है तो अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9450432932 पर सुनिश्चित करा ले। अतः आप समस्त साहू समाज के बंधुओ से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर सपरिवार पधार कर होली मिलन समारोह को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से. नि. एडीएम श्री अमृतलाल साहू जी तथा अति विशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधानसभा के प्रत्यासी श्री उदय नारायण गुप्त जी,श्री गौरीशंकर गुप्त जी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सेवरही श्री संजय गुप्ता जी, एवम श्री सुरेन्द्र गुप्त जी, एसडीएम श्री रतीराम गुप्त जी,चौरी चौरा के पूर्व चेयरमैन श्री ज्योति प्रकाश गुप्त होंगे।
Comments
Post a Comment