* *ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन का .एम. ए. बेग के निवास मेवातीपुर ,एक संगोष्ठी का आयोजन की*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । प्रदेश अध्यक्ष बी .एन .शर्मा के निर्देशन पर .ए .एम. ए. बेग के निवास मेवातीपुर ,गोरखपुर पर समाज के विभिन्न वरिष्ठ समाजसेवी / सी .ए .एम. ए. बेग के निवास मेवातीपुर ,गोरखपुर में समाज के विभिन्न धार्मिक पर्वों पर सामाजिक एकता, अखण्डता को मज़बूत करने हेतु मानवीय आचरण के प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों को करते हुए समाज के विभिन्न सुरक्षा के प्रहरियों ,समाज सेवियों ,के साथ मिलकर एक चाय पे चर्चा करते हुए ।संगठन को एक नई दिशा व ऊर्जा प्रदान कैसे किया जाए विषय पर चर्चा की गईं। जिलाध्यक्ष मो रज़ी ने कहा की इसका लोगो में मानवाधिकार की रक्षा को ध्यान रखने के साथ-साथ यथेष्ट एहतियाती एवं आपसी भाई चारा का संदेश दिया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से वारिश समाज सेवी अरशद जमाल,ऑल इंडियामानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मो रज़ी ,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,,मोअफ़ज़ल,पत्रकार सय्यद रेहान ,अधिवक्ता इम्तियाज खान,एडवोकेट सुशिल शर्मा, आकाश सिंह,नितेश श्रीवास्तवा आदि रहें।अंत में कार्यक्रम व वर्चुअल सभा को सम्पन्न कराने पर मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment