*समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी नियुक्त किया है ।*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी नियुक्त कियाविधानसभा क्षेत्र वार प्रभारीगण निम्नलिखित हैं ।
1 चौरीचौरा कैप्टन बृजेश चंद्र लाल2 पिपराइच अमरेंद्र निषाद
3 कैंपियरगंज श्रीमती काजल निषाद4 चिल्लूपार पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी5 गोरखपुर ग्रामीण पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव6 गोरखपुर शहर श्रीमती सुभावती शुक्ला7 खजनी श्रीमती रुपावती बेलदार8 बांसगांव डॉक्टर संजय कुमार
Comments
Post a Comment