*सरकार के पोलियों अभियान को सार्थक करने में जुटे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर! देश में पोलियो को पनपने ना देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो प्रतिरक्षणअभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष तथा भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संदेश दे रहे हैं,तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पल्स पोलियों अभियान को साकार करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।कुलदीप पाण्डेय विभिन्न मोहल्लों व स्कूलों में पोलियों दवा पिलाने वाली कार्यकत्रियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनता से अपील किया कि सभी अभिभावक अपने पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियों कि दवा अवश्य पिलायें,तथा बच्चों कि उंगली पर स्याही अवश्य लगवाये और जितने भी बच्चे अभी पोलियों ड्राफ पीने से रह गये है वो पीले,यह सूचना जनहित में जारी है।क्योंकि आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा तभी परिवार खुशहाल व मस्त रहेगा.पल्स पोलियों ड्राफ बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए लाभप्रद है।कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि बार-बार और एक साथ खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र के पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों में इस बीमारी से लड़ने की एक साथ क्षमता बढती है और इससे पोलियो विषाणु को किसी भी बच्चे के शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलेगी जिससे पोलियो बिमारी का भारत से जड़ से खात्मा हो जायेगा।
Comments
Post a Comment