*राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के सभी पदाधिकारी गोरक्ष पीठाधिश्वर योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर ।राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के सभी पदाधिकारी गण मंडल महासचिव आशीष वर्मा जी व मंडल सचिव गिरजेश वर्मा जी के नेतृत्व में सर्राफा भवन गोरखपुर में बैठक करके पूज्य महाराज जी को एतिहासिक प्रचंड मतों से विजई होने व 273 विधायक के साथ सरकार बनाने व पुनः मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने पर राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के सभी पदाधिकारी योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नगरनिगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा , कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हरिद्वार वर्मा, संचालन जिला अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र वर्मा पल्लू ने किया। बतौर मुख्य वक्ता ऋषि मोहन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा पूज्य महाराज जी द्वारा समाजिक समरसता बनाए रखने के लिए स्वर्णकार समाज को राजनीति में भी हिस्सेदारी हो अन्य समाज के साथ उदाहरण स्वरूप हाटा से मोहन वर्मा व सोहरत गढ़ से विनय वर्मा को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया, फलस्वरूप दोनों प्रत्याशी विजई हुए। गिरजेश वर्मा ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कर बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता व भाजपा संगठन, हिन्दू युवा वाहिनी, विश्वहिंदू महासंघ, विश्वहिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी व्यापार मंडल, के प्रति समर्पित भाव से आभार प्रकट किया गया ।
Comments
Post a Comment