*नोडल संस्था दिशा बस्ती और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान मेंएक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 09 मार्च 2022चाइल्ड लाइन गोरखपुर की नोडल संस्था दिशा बस्ती और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान सेंटआज काउंसलिंग स्किल पर आयोजित कियातत्वावधान सेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइंस में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर काउंसलिंग स्किल पर आयोजित किया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो अनुभूति दुबे और प्रो धन्नजय कुमार जी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें रेलवेचाइल्डलाइन, बस स्टेशन चाइल्डलाइन, और सिविल चाईल्ड लाइन कार्यकर्ता एवं समन्वयक मौजूद रहे। संचालन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश ने किया।
Comments
Post a Comment