*चाइल्ड लाइन गोरखपुर की वार्षिक मूल्यांकन बैठक सेंट जोसेफ कॉलेज सिविल लाइन के सभागार में आयोजित की गई।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर।बैठक की अध्यक्षता सहायक श्रम आयुक्त श्री स्कंद कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चाईल्ड लाइन का काम सराहनीय है और हम सभी मिलकर और बेहतर कार्य करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ किया गया। चाइल्ड लाइन के बारे में निदेशक फादर जैसन ने कहा कि गोरखपुर में चाइल्डलाइन 17 वर्षों से बच्चों की सेवा में कार्यरत है, आप सभी के सहयोग से और बेहतर कार्य की उम्मीद करते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बाल कल्याण समिति गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि बच्चों के संरक्षण और देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन की सेवा का उपयोग और सुगमता से करने के लिए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया गया।नोडल संस्था दिशा बस्ती के निदेशक फादर फ्रांसिस ने चाइल्डलाइन के कमियों को दूर करने के लिए जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक और स्कूल के बसों पर चाईल्ड लाइन का नंबर 1098 अंकित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन नोडल डायरेक्टर फादर षिजो ने किया एवं संचालन नगर समन्वय सत्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाइन के सभी कार्यकर्ता, समन्वयक, वॉलिंटियर एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment