*उत्तर प्रदेश सोसल ऑडिट समिति जनपद गोरखपुर कार्यकारणी के पदाधिकारियो व सदस्यो की बैठक सम्पन्न*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 05 मार्च 2022 विकाश खण्ड कैम्पियरगंज में उत्तर प्रदेश सोसल ऑडिट समिति जनपद गोरखपुर कार्यकारणी के पदाधिकारियो व सदस्यो की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व जिला सदस्य गण को प्रदेश अध्यक्ष ने बधाइयां देते हुवे कहा कि जिला कार्यकारणी को प्रदेश कार्यकारणी के निर्देशानुसार पारदर्शिता बनाये रखने में योगदान देवे। इसी क्रम में अश्वनी कुमार संगठन मंत्री ने अपने विचारों को ब्यक्त करते हुवे कहा कि सभी लोग मिलकर संगठन को मजबूत बनाने में सभी मिलकर अपना पूर्ण योगदान देवे।संगठन के जिला मंत्री शांति देवी ने अपनी विचारों को व्यक्त करते हुवे कहा कि प्रदेशसमिति के दिशा निर्देश काअनुपालन जिला समिति करेगी।रमाकांत ने अपने उद्घोषण मे कहा कि सोसल ऑडिट समिति को मिलजुलकर संगठन को मजबूत व पारदर्शिता लाना है।मीटिंग में उपस्थित परमात्मा गुप्ता,विमल कुमार श्रीवास्तव,रमाकांत,अश्वनी कुमार,रामकृपाल,कमला प्रसाद,शांति देवी,नागेंद्र सिंह,राजदेव यादव,रामसावर प्रसाद,उमेश शंकर शुक्ल,सविता यादव,रविंदर यादव,प्रभा कुमारी आदि।को धन्यबाद दी गई।
Comments
Post a Comment