*आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर ज़ोन की एक बैठक रेल परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 22 मार्च 2022आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर ज़ोन की एक बैठक रेल परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईजिसमें ए. आई.जी. सी. के संरक्षक एस. सी. त्रिपाठी, जोनल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जोनल महासचिव शीतल प्रसाद व गोरखपुर पूर्व - पश्चिम के गार्ड अधिक संख्या में भी उपस्थित रहे।बैठक में विशेष रूप से ट्रॉली बैग से गाड़ी कार्य करने के लिए बाध्य किये जाने के संबंध में चर्चा हुई, बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रॉली बैग के संबंध मे कैट व इलाहाबाद मा.उच्च न्यायालय में इस संबंध में लंबित केस के निर्णय आने तक प्रशासन दबाव में ट्रॉली बैग से कार्य करने के लिए आदेशित न करे के संबंध में एक ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक को भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में ए. आई.जी. सी. की तरफ से ज्ञापन महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में उनके सचिव को कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार ने सौंपा जिस पर सचिव महोदय ने मा.महाप्रबंधक के आने पर उनके संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया।पुनः गार्डो का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल संरक्षक एस. सी. त्रिपाठी जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार व जोनल महासचिव शीतल प्रसाद के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी से मिला व ज्ञापन देने के साथ साथ विस्तृत चर्चा भी की गई।प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री त्रिपाठी ने आश्वासन दिये कि रेल के आदेशों के साथ साथ आप के द्वारा सौंपे गए वर्डीत तथ्यों पर भी विचार करेंगे।इस अवसर पर वार्ता के दौरान आर. ए. खान,सी. बी.तिवारी, दयाशंकर चौधरी, जे.मरांडी,पी.के.तिवारी समेत दर्जनों गार्ड लोगों ने चर्चा में भाग लिया।अंत मे प्रतिनिधिमंडल से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक महोदय ने मिलने पर खुशी भी व्यक्त किये।
Comments
Post a Comment