*योगी सरकार ने ईमानदारी पुर्वक 24 करोड़ जनता के लिये चहुमुख विकास कर गुण्डे माफियों से प्रदेश को मुक्त किया- प्रवीण शास्त्री*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर ।एन्टी करप्शन कोर ऑफ इंडिया गोरखपुर प्रभारी प्रवीण शास्त्री जी अपनी विचारों से अवगत कराया योगी सरकार ने ईमानदारी पुर्वक 24 करोड़जनता के लिये चहुमुख विकास कर गुण्डे माफियों से प्रदेश को भय मुक्त कराया ।मठ पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी प्रवीण शास्त्री आलोक पाण्डेय अमर आदि लोगो ने मिलकर मुख्यमंत्री के सफल कार्यकाल कि शुभकामनाएँ दी।
Comments
Post a Comment