*ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के द्वारा होली मिलन सम्पन्न*
*रिपोर्टर -(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर ।ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के द्वारा गोरखपुर व्यापार कल्याण बोर्ड केराज्यमंत्री श्री पुष्पदंत जैन जी के आवास पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी अपने संगठन के साथ उनके आवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दी, और उनके जीवन के लंबी उम्र की कामनाएं की ।सारे संगठन के लोगों ने मिलकर अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामनाओ के साथ ही साथ पूर्व मेयर श्रीमती सत्य पांडे के भी आवास पर पहुंच कर उनको भी होली की बधाई औरशुभकामनाएं दी।साथ हीउन्होंने ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन के सारे पदाधिकारियों को शिष्टाचार के तहत टीका लगाकर और जलपान करा कर संगठन के लोगों को बहुत-बहुत बधाइयां दी ।और ईश्वर से कामना की कि आप लोग खूब आगे बढ़े खूब तरक्की करें ।संगठन आपका खूब आगे बढ़े संगठन के लोगों में सम्मिलित होने वाले सभी पदाधिकारीयो के प्रति आभार प्रकट की।ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी, मीडिया प्रभारी साहब हुसैन, अनिल जयसवाल, करार मिर्जा, अनिल पांडे, राजेंद्र निषाद, अरशद अहमद, राही, मोहम्मद अफजल, डॉक्टर तबरेज अहमद, राजेंद्र निषाद, रियाजुद्दीन खान, बीपी मिश्रा, तनवीर अहमद उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment