*समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को मिला सम्मान*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर। सनराइज कोचिंग सेंटर तुर्कमानपुर गोरखपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी संयोजक आयान अहमद निजामी तथा सह-संयोजक नूरूल हुदा गुलफाम रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री रतन कुमार पाण्डेय जी व कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय जी तथा अति विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक अधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय जी व प्रवीण शास्त्री जी तथा मंच का संचालन कर लहे राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मिन्नत गोरखपुरी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को पुष्प माल्यार्पण कर सम्मान पत्र देकर कुशल समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत वर्ष 2013 से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते चले आ रहे हैं,समाज में शिक्षा का अलख,भूखमरी से बचाने हेतु असहाय जरूरतमंदों कि सेवा,समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का बिड़ा उठाया है.कुलदीप पाण्डेय पिछले पांच वर्षों में जिला से लेकर राज्य स्तर तक के सैकड़ों सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से दो सौ से अधिक अवार्ड व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि समाज के लिए कुछ करने कि प्रेरणा पिता से मिली है, जिनके मार्गदर्शन व आशिर्वाद से ही समाज सेवा जैसे पूनीत कार्य कर सम्मान प्राप्त किया है.जीवन मे कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ निश्चय के साथ किया गया मेहनत समाज में परिवर्तन लाने का कार्य करता है,कर्म सदैव करते रहना चाहिए फल कि चिंता नहीं,परिश्रम करने वालों कि सफलता किसी नकिसी मोड़ पर अवश्य मिलती है।
Comments
Post a Comment