*स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जिताने के लिए चुनाव संचालन समिति की बैठक*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर।समाजवादीपार्टी केगोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जिताने के लिए चुनाव संचालन समिति की बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया बैठक में दोनों जिले में चुनाव सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संचालन समिति की हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि यह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है आप सभी साथी ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर जुट कर सभी मतदाताओं से संपर्क कर लीजिए जिस षणयंत्र के तहतविधानसभा चुनाव में सपा को हराया गया उसका बदला इस चुनाव में लेना है सभी साथी मतदाताओं से मिलकर पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीताने में जुट जाइए गरीब का बेटा धनबल को पराजित करने का काम करेगा।गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रभारी विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग हमें जीताकर विधान परिषद भेजते रहे हैं उसी तरह सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को जिता कर विधान परिषद भेजने का काम कीजिए ।इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रभारी गणेश शंकर पांडे चंद्रबली यादव डॉ मोहसिन खान प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी यशपाल रावत एमएलसी प्रत्याशी रजनीश यादव अखिलेश यादव राम लखन पासवान कबीर आलम हाजी शकील अंसारी मिर्जा कदीर बेग सिंहासन यादव संजय पहलवान राम सिंह सुनील सिंह दयाशंकर निषाद अभिमन्यु यादव राघवेंद्र तिवारी राजू विश्वनाथ विश्वकर्मा जयप्रकाश यादव राहुल यादव अरविंद शुक्ला अशोक यादव सत्येंद्र गुप्ता मैंना भाई शब्बीर कुरेशी रामनाथ यादव बिंदा देवी करुणानिधान संजय यादव बाबूराम यादव अशोक चौधरी देवेंद्र भूषण निषाद राम अजोर मौर्य संजय सिंह सैंथवार कमल किशोर यादव स्वतंत्र सिंह यादव ओम यादव गविश दुबे चंद्रभान प्रजापति संजय निषाद चंद्रभान यादव हीरा यादव मारकंडे यादव बजीउल्लाह अंसारी ओपी यादव शकील शाही एजाज पप्पू रामा यादव इमरान खान राजेंद्र यादव संतोष गौड़ शिव शंकर गौड़ गिरीश यादव मृत्युंजय यादव बिट्टू आनंद राय धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment