*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ प्रकोष्ठ गोरखपुर द्वारा एकशतक से ज्यादा स्वस्थ जीवन जीने वाली माता जी को सम्मानित किया गया।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर ।महिला दिवस पर मातृ प्रकोष्ठ गोरखपुर द्वारा एक शतक से ज्यादा स्वस्थ जीवन जीने वाली माता जी को सम्मानित किया गया।उनके जीवन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अनेक सीख मिली।सभी बहने बेहद उत्साह के साथ भजन कीर्तन करते हुए प्रसाद लीं और सभी को माता जी द्वारा सुहाग का सम्मान भी दिया गया।वहां प्रदेश उपाध्यक्ष पण्डिता आशा मिश्रा,गुरु,जिलाध्यक्ष पण्डिता मिथिलेश तिवारी,उपाध्यक्ष आभा पांडे सचिव पण्डिता सुमन तिवारी,मंत्री पण्डिता नीता दूबे,पण्डिता प्रियंका शुक्ला,पण्डिता प्रज्ञा शुक्ला,पण्डिता सविता तिवारी ,पण्डिता अनिता तिवारीआदि कई बहने उपस्थित रहीं।
Great inspirational event
ReplyDelete