*देपालपुर में निकली जबरेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा यात्रा । यात्रा में कुल 20 हजार लोग शामिल*
इंदौर देपालपुर:- प्राचीन जबरेश्वर महादेव मंदिर को लेकर शिवरात्रि पर ऊंट , घोड़े , डीजे , बेंड, ढोल , भूतों की बारात के साथ भव्य शोभायात्रा निकली । इसमें भगवान जबरेश्वर महादेव की पालकी निकाली गई, जिसे भक्त अपने कंधों पर उठाकर निकले। शाम को मंगलेश्वर महादेव भी पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। यात्रा में 5 डीजे 1 बेंड के साथ कई ढोल थे शोभायात्रा में करीब 20 हजार लोग शामिल हुए ।
जबरेश्वर महादेव (कोटेश्वर महादेव) मंदिर जिसे पूर्व में अन्य समाज के लोगो ने कब्जे में ले लिया था । वहा स्तिथ शिव लिंग व नंदी गायब कर दिया था । जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है । उसी मंदिर जबरेश्वर महादेव के पुनः जीर्णोद्धार को लेकर जबरेश्वर सेना जन जागरण अभियान चला रही है। मंदिर निर्माण को लेकर जबरेश्वर सेना ने गांव-गांव बैठक कर महाशिवरात्रि पर चल समारोह निकालकर जलाभिषेक करना तय किया। शांति विहार काॅलोनी से प्रारंभ शोभायात्रा , देवी माता मंदिर पहुंची । जहां धर्मसभा की गई। भक्तों ने भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया व जबरेश्वर महादेव का अभिषेक किया ।
Comments
Post a Comment