Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन अभिभावक संगोष्ठी*            *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर  30 नवंबर 2021 को सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन माध्यम से विशेष शिक्षा में व्यवहार परिमार्जन एवं इंद्रिय प्रशिक्षण की आवश्यकता विषय पर एक  अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक, श्री नीरज मधुकर, श्री राजेश कुमार एवं प्रवक्ता श्री अमित कुमार कच्छप ने विशेष बच्चों को घर पर कराए जाने वाले क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की। जिससे कि वह घर पर रहकर अपना प्रबंधन कर सकें। अभिभावकों को कुछ टिप्स बताया गया जिसमें  बच्चों को अपने पास करीब रखने, उनको रिश्तेदारों के सामने प्रस्तुत करने तथा पढ़ाई-लिखाई के लिए उचित अवसर प्रदान करने के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे, संजय प्रताप सिंह एवं श्री ...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सी आर ई कार्यक्रम के साथ-साथ जन-जागरूकता के दो अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 29 नवम्बर 2021(27 से 29 नवंबर) के बीच में दिव्यांगजन अधिकार स्थिति और नीतियां विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सीआर ई कार्यक्रम का समापन आज हो गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 100 पुनर्वास व्यवसायिकों ने  प्रतिभाग किया। आज के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के महत्व तथा उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अपनी बात कहते हुए डॉ दास ने कहा कि भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की समय-समय पर समीक्षा होनी चाहिए तथा पाठ्यक्रमों को दिव्यांगजन के अनुकूल बनाने के साथ-साथ रोजगार परक भी बनाना चाहिए। आज विशेषज्ञों को क्रॉस डिसेबिलिटी एप्रोच के साथ काम करना चाहिए जिससे कि वे एक दिव्यांगता के साथ-साथ अन्य दिव्यांगता के छात्रों को भी डील कर सकें।समापन समारोह में सक्षम के श्री कमला कांत पांडे एवं डॉ जयशंकर प्रसाद पां...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाया गया।*            *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                      गोरखपुर 30 नवम्बर 2021 निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बिटिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलिसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हर महीने की 30 तारीख को हाथरस की बेटी स्मृति दिवस मनाने के क्रम में समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाया गया। संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बिटिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने हाथरस की बिटिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पि...

DlightNews

आपको सूचित करते हुये बड़ा हर्ष होता है कि,  भक्ति ,ज्ञान, तथा प्रेम योग के समर्थ ज्ञाता    प ,पू, राष्ट्रीय  संत श्री लक्ष्मण चैतन्य बापूजी के कृपापात्र शिष्य   श्री, राधे चैतन्याजी, महाराज जी मुख्यवीर द्वारा एक दिवस भक्ति सभा सत्संग  कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आवे सत्संग का लाभ लें स्थान गोंदावाल धाम द्वारकापुरी के पास दिनांक 5 दिसंबर 2021 रविवार समय 12:00 से 4:00 सत्संग उपस्थित  श्री भीम सिंह राठौर समन्वय श्रीमान मोहन राठौर जी रामचंद्र डमरु भैया देवी भाई सुरेंद्र भाई जवाटेकरी नेमीचंद जी नायक दीपक नायक बलराम पटेल मुन्ना पवार जी कालू भाई ठेकेदार सरवन जी ठेकेदार किशोर भाई कनीराम राठौर राकेश चौहान बंजारा समाज इंदौर  उपाध्यक्ष करण सिंह नायक गांधीनगर इंदौर  संवाददाता जीवन सिंह जी चौहान

DlightNews

राजेश बड़वाया ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर के अध्यक्ष बने। देपालपुर, क्षेत्र के कांग्रेस नेता ग्राम पंचायत तकीपुरा के सरपंच राजेश बड़वाया ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर के अध्यक्ष बने। बड़वाया की नियुक्ति विधायक विशाल पटेल की अनुसंशा पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रभारी महासचिव प्रशासन राजीवसिंह ने की। उक्त नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष है,इससे पहले श्री बड़वाया ने छात्र राजनीति से शुरुवात करते हुए,कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में पैनल बनाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की, श्री बड़वाया भाराछासं NSUI  के ब्लॉक अध्यक्ष,युवक कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष,सरपंच संघ अध्यक्ष,सहित संगठन के पदों के अलावा जनपद सदस्य,सेवा सहकारी समिति खजराया के अध्यक्ष भी रह चुके है, अभी वर्तमान में ग्राम पंचायत तकीपुरा के सरपंच होने के साथ सामाजिक संस्था युवा जन जागृति मंच के अध्यक्ष,कलोता विद्यापीठ के ट्रस्टी भी है। श्री बड़वाया की नियुक्त में क्षेत्रीय विधयक विशाल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही,इनकी नियुक्ति पर विधाय...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में वीर सपूतो को नमन करते हुए निकली तिरंगा यात्रा। सहजनवा गोरखपुर। अमृत महोत्सव समिति गोरखपुर  समन्वयक राजेश सिंह सोलंकी द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया  गया l तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत सहजनवा रेलवे स्टेशन परिसर में भारत माता की आरती के साथ प्रारंभ हुआ जो स्टेशन  परिसर से पदयात्रा के रूप में थाना चौराहा तक तथा उसके बाद मोटरसाइकिल रैली के रूप में हरपुर थाने तक गया। जहां हिंदू युवा वाहिनी के मदन मुरारी गुप्ता जी ने तिरंगा यात्रा में आए लोगों का स्वागत किया तथा जलपान कराया तिरंगा यात्रा में एक रस था। उसके साथ  भारी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति नवयुवक तथा जनप्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया भारत माता की जय व वंदे मातरम की गगनचुंबी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हर तरफ देश भक्ति का माहौल पैदा हो गया लोग  देश का जय जयकार कर रहे थे।यात्रा में  रूद्र धीरज  आईटीआई व सोलंकी आईटीआई के प्रशिक्षणार्थीओं झंडा बैनर व तख्ती लेकर यात्रा निकली जिसमे  भारी संख्या में एक मानव श्रृंखला रैली के रूप मे सहभ...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर: झंगहा थानाक्षेत्र में हुए डबल मर्डर में असलहे सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार । गोरखपुर | थाना झंगहा क्षेत्र में ग्राम जद्दूपुर में दिनांक 28/11/2021 को गोली चलने की घटना जिसमें दो लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना झंगहा पर मु0अ0स0 418/2021 धारा 147,148,149,323,504,506,307,302,34 भादवि पंजीकृत हुआ था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे । उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा दिनांक 29.11.2021 को समय 16.15 मु0अ0स0 418/2021 धारा 147,148,149,323,504,506,307,302,34 भादवि मे नामजद दो नफर वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र नाथु प्रसाद निषाद निवासी जद्दपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 2- विकाश पुत्र अभिमन्नु निवासी जद्दपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को ग्राम लक्ष्मीपुर के मोड़ से जब वह कही भागने के फिराक में थे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला...

DlightNews

उत्तर-प्रदेश गोरखपुर में डीजे बंद कराने को लेकर हुई थी हत्या, एसपी सिटी ने किया खुलासा। गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र रिमझिम मैरिज हाउस में डीजे बंद कराने को लेकर मारपीट कर दुल्हन के चचेरे भाई को घायल कर दिया गया था जिसे अस्पताल में ले जाते समय मृत्यु हो गई थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराध में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह व थाना प्रभारी गोरखनाथ राजेन्द्र बहादुर सिंह  द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त को रिमझिम मैरिज हॉल में लगे सीसी कैमरे के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रिमझिम मेरे हाल डीजे बंद कराने के मामले में हत्या में संलिप्त राहुल चौधरी उर्फ शैलेश पुत्र सागर चौधरी निवासी ग्राम जंगल बिहुली पोस्ट पीपीगंज थाना पीपीगंज को आला कत्ल के साथ एचपी पैट्रोल पंप बरगदवा तिराहा से गिरफ्तार  किया गया जो रोहित सिंह उर्फ राह...

DlightNews

उत्तरप्रदेश यूपी में सोते समय महिला को चाकू से मारने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, खोराबार पुलिस टीम को ग्राम नौवा अव्वल टोला विनहा में दिनांक 20.11.21 को दुर्गावती देवी पत्नी संजय निषाद समय 12 बजे रात में सोते समय जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर मारकर भाग जाने की घटना में अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था । आज दिनांक 29.11.2021 को मुखबिरी/ सीडीआर की सूचना पर प्र0नि0 मय फोर्स के साथ सहारा स्टेट के पास पहुचा की मुखबिर द्वारा कुछ दूर पहले ही कपड़ो का इशारा कर हट बढ़ गया हम पुलिस वाले सिखलाये तरीके से अभियुक्त के समीप पहुचा कि हम पुलिस वालो को देखकर हड़बड़ा कर भागने चाहा की 10-15 कदम जाते - जाते पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकाश कुमार पुत्र चन्द्रिका निषाद निवासी- ग्राम रामगढ़ थाना रामगढ़ताल,जनपद- गोरखपुर बताया । विकाश कुमार थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 499/2021 धारा 354...

DlightNews

कोरोना लौट आया... इंदौर :- कोरोना प्रतिबंधों से छूट मिलने के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। 13 दिन में प्रदेश में 169 संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 65 और इंदौर में 64 केस हैं। राजधानी और इंदौर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इनके अलावा, जबलपुर-ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी और होशंगाबाद में भी संक्रमण फैल रहा है। प्रदेश सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। इसके बाद कोरोना के केस में भी बढ़ोतरी होने लगी, क्योंकि अब शादी में न तो मेहमानों की संख्या निर्धारित है और न ही कोई रोक-टोक है। ऐसे में लोग भी संक्रमितों के संपर्क में आकर पॉजिटिव हो रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 से 15 नवंबर के बीच प्रदेश में कोरोना के कुल 123 केस मिले थे। यह आंकड़ा 17 से 29 नवंबर के बीच 169 पर पहुंच गया। भोपाल - इंदौर के आंकड़ों में भी अंतर 1 से 15 नवंबर के बीच भोपाल में 44 और इंदौर में 38 केस मिले थे। यह आंकड़ा पिछले 13 दिन में काफी बढ़ गया। भोपाल में 65 और इंदौर में 64 संक्रमित मिले हैं। जबलपुर म...

DlightNews

*_‼️ जय श्री कृष्णा‼️_* *✨परम पूज्य संत श्री* *लक्ष्मणचैतन्य बापू जी के शिष्य श्री राधे चैतन्य महाराज जी के मुखारविंद से एक दिवसीय भक्ति सभा सत्संग* के कार्य हेतु दिनांक=30-11-2021 मंगलवार अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार एवं भक्त परिवार इंदौर के सभी भाइयों को सूचित किया जाता है की इस कार्यक्रम हेतु मीटिंग रखी गई है समय= 12:00 बजे स्थान=बिल्सी कारखाना द्वारकापुरी के पास गोंदवले धाम के पास में इंदौर   संपर्क नंबर=रामचन्द्र पंवार (डमरूभाई)=9754480281 दरबार राठौर=9755524616✨

DlightNews

*भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी जी के निर्देश वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर 14, नवंबर से 24, नवंबर तक कांग्रेस की पदयात्रा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में निकली गई*। *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 28 नवम्बर 2021इन नारों के साथ भाजपा सरकार भगाओ मंहगाई हटाओ का नारा दिया गया था, आज पदयात्रा का अंतिम दिन गोरखपुर 323 ग्रामीण विधानसभा लाल डिग्गी पर समाप्त हुई इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी,तौकी आलम ने किया।आलम ने कहा कि भाजपा सरकार के पास न कोई नित्य है और न कोई प्रोग्राम यह भ्रमित करने वाली पार्टी है, पूरे भाजपा सरकार में दो ही राजा है एक मोदी जी और दूसरे योगी जी,जब इन की कैबिनेट में इन के मंत्री सांसद विधायक और कार्यकर्ता कोई खुश नहीं हैं तो आप बताएं जनता कैसे खुश रहेगी, अगर हम सीधी बात करें तोसरकार चलाने का ढंग इन्हें मालूम नहीं है इनकी सरकार कारपोरेट घराने के लोग और आईएस ही चला रहे हैं, पूरा देश पूरा प्र...

DlightNews

हाथरस (सासनी) 28 नवंबर । डी लाइट न्यूज़ कस्बा व देहात क्षेत्र आयोजित हो रहे शादी विवाह समारोह के सीजन में गोल्ड मोहर की खपत ज्यादा होने के कारण व्यापारियों के द्वारा गोल्डमोहर पान मसाला (गुटखा) की कालाबाजारी फिर से शुरू कर दी है। कस्बा के बाजार में बडे व्यापारियों के द्वारा कस्बा व देहात क्षेत्र के छोटे वर्ग के दुकानदारों को दस रूपए की बढ़ोतरी कर दो छोटे पैकिट की खरीददारी करने के दौरान मिलने वाले तीन पाउच भी दुकानदारों के द्वारा बंद कर दिए जाने से बडे दुकानदारों के द्वारा छोटे दुकानदारों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।इनपुट धर्मेंद्र कुमार

DlightNews

रुदावल भरतपुर  राजस्थान में भरतपुर के कस्वा रुदावल में मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आपराधिक प्रवृति के बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर सनसनी फैला दी लेकिन बाद में थाना पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर हवालात के हबाले कर दिया। थानाधिकारी मनीष  शर्मा ने बताया कि गांव रतऊआ निबासी रब्बो गुर्जर के सम्बंध में जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के जाप्ते ने उसे कस्वे के गौरव पथ से हनुमान  मन्दिर की तरफ जाते हुए घेर लिया लेकिन रब्बो गुर्जर ने मोटरसाईकिल छोडकर मन्दिर की तरफ खेत मे भागते हुए कांस्टेबल प्रेमचन्द व गोरधन पर 315 बोर का अवैध देशी कट्टा तान दिया और धमकी दी कि पीछा किया तो गोली मारकर खत्म कर दूंगा। बताया गया बदमाश की धमकी के बाद भी जब पुलिसकर्मियों ने उसे घेरे रखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिससे कांस्टेबल प्रेमचन्द बालबाल बचा और उसने जमीन पर गिरकर अपनी अपनी जान बचाई। बताया गया कि 23 वर्षिय रब्बो उर्फ जयशिव पुत्र नरेश निवासी रतऊआ  थाना रूदावल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कटा, 315 बोर के कारतूस का एक खाली खोखा, 2 जिंदा ...

DlightNews

*क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर बातचीत करने में होती है अपार खुशी: अशफाक अहमद* मांधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद कोई भी ऐसा मौका हो जहां पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात होने का अवसर मिले वहां अवश्य उपस्थित होते हैं उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर बातचीत करने में मुझे अपार खुशी की अनुभूति होती है लोगों से बातचीत के दरमियान लोगों की समस्याओं का भी पता चल जाता है जो कि क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है निरंतर क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा मैं बहुत भाग्यशाली हूं जोकि क्षेत्र के लोगों की सेवा का अवसर मुझे मिला है मांधाता पूरे कौली नासिर जी के लड़के की शादी में उपस्थित होकर लोगों से मुलाकात की उसके बाद पूर्व बीडीसी लालजी पटेल कुल्ही पुर की लड़की के शादी में भी पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर बातचीत की पूर्व प्रधान कटरा गुलाब सिंह धर्म चंद्र जायसवाल के लड़के की शादी में पहुंचे वहां पर  उपस्थित लोगों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त किए उसके बाद मिसिरपुर गौरव सिंह के भतीजे की शादी में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की धर्मेन्द्र दुबे डेलाइट न्यूज़ चैनल ब्यूर...

DlightNews

DlightNews

*सी.आर.सी. गोरखपुर में तीन दिवसीय सी.आर.ई कार्यक्रम की हुई शुरुआत*   *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 27 नवम्बर 2021सी.आर.सी गोरखपुर में भारत में दिव्यांगजनअधिकार की स्थिति: नीतियाँ तथा कार्यक्रम विषय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । भारतीय पुनर्वास परिषद, नयी दिल्ली से मान्यता प्राप्त इस ऑनलाइन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवारत पुनर्वास व्यावसायिकों को नवीनतम जानकारियों से अवगत करना है ।  27 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, देहरादून के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा के साथ हुई । दूसरे सत्र में सी.आर.सी. गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने मानसिक रुग्ण व्यक्तियों के लिए सरकारी सुविधाओं तथा प्रावधानों के बारे में पुनर्वास व्यावसायिकों को अवगत कराया ।  दोपहर बाद के तकनिकी सत्र में उत्तर प्रदेश के पूर्व दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. अखिलेन्द्र कुमार ...

DlightNews

*गोरखपुर के खोराबार में शनिवार को इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास समाजवादी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ*                   *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                      गोरखपुर 27 नवम्बर 2021जिसकी अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज रहे। राष्ट्रीय महासचिव का आगमन जैसे ही गोरखपुर में देवरिया बाईपास पर हुआ वहां पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात जनसभा स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग 2022 की चुनाव को लेकर अभी से तैयार रहें भाजपा की कुनीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करिए ।भाजपा के झूठे वादों को जन जन तक पहुंचाइए। ताकि 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने आगे ...

DlightNews

लव जिहाद को अंजाम देता युवक पकड़ाया हिंदू जागरण मंच के माध्यम से l  इंदौर, देपालपुर:-  लगातार कई वर्षों से  हिंदू धर्म को क्षति पहुंचाने और जेहाद को अंजाम देने के उद्देश्य को लेकर कम उम्र की लड़कियों को बरगलाने के उद्देश्य को लेकर एक विशेष समुदाय द्वारा अपनी छवि को छुपा कर प्रेम और स्नेह है के माध्यम से लव जिहाद का रूप देकर कार्य किया जा रहा था, जिसको शासन के माध्यम से हिंदू जागरण मंच ने उजागर किया इसी लव जिहाद रूपी कड़ी में इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के नगर देपालपुर में सूत्रों से लगी जानकारी के अनुसार शाहरुख नाम के युवक द्वारा अपना नाम बंटी बता कर हिंदू धर्म की किसी लड़की को बहकाने की योजना बनाई गई थी, परंतु संगठन की सक्रियता को लेकर इस बहरूपिये को सुप्रसिद्ध श्री 24 अवतार मंदिर परिसर में पकड़ लिया गया , इस गलत कार्य को किए जाने मैं और किन लोगों का हाथ है, साथ ही इस प्रकार के लोगो को यहां किसकी शरण प्राप्त है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा साथ ही सनातन धर्म की पवित्रता को खत्म करने वाले लोगों के प्रयासों को जल्द ही उजागर कर दंडित किया जाएगा l  डि लाइट संवाददाता चेतन ...

DlightNews

*गाजीपुर थाना क्षेत्र के केवई गांव में पुत्तन कहार के घर  के पास बेजुबान गाय को बल्लम मारकर पूरी तरह किया घायल गाय की हालत हुई खराब* *जिम्मेदार ग्राम प्रधान की भी नजर नहीं नहीं पड़ी बेजुबान गाय पर* *संवाददाता दीपक सिंह* *फतेहपुर* देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो जानवरों से बेहद प्यार करते हैं लेकिन फिर भी बेजुबान जानवरों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं गाजीपुर थाना क्षेत्र के मदरिया पुर मजरे केवई गांव में पुत्तन कहार के घर के पास तड़प तड़प के दे रही गाय जान बताते चलें गांव के ही एक युवक ने गाय के बल्लम मार दिया वही गाय को भारी चोट आ गई मगर जिम्मेदार लोग अभी तक नहीं पहुंच पाए मानो तो प्रधान का आना जाना लगा रहता है मगर आंख किसी की नहीं पड़ी कहने को तो ग्राम प्रधान भी नहीं पहुंच पाए हैं आखिर कब तक बेजुबान जानवरों की हत्या होगी इंसान भूल जाता है कि यह बेजुबान भी उतना ही दर्द महसूस करते हैं जितना कि इंसान करते हैं इनकी भाषा हम समझ नहीं पाते हैं हम सभी को यह जानना जरूरी है कि देश के संविधान में इन बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए कई  प्रावधान है। ताजा मामला गाजीपुर...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर ने आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम*          *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर26 नवम्बर 2021समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र द्वारा आज एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा डॉ विजय कुमार गुप्ता ने चलन दिव्यांगता से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग सीआरसी गोरखपुर ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के प्रयोग उपयोग एवं लाभ से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव जी ने सीआरसी गोरखपुर में प्रदान की जा रही पुनर्वास सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा    किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे विशेष शिक्षक सीआरसी गोरखपुर ने किया। आभार ज्ञापन नवल्स अकैडमी के प्राचार्य डॉ आलोक गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में ढाई सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं  ने प्रतिभाग किया। एक अन्य कार्यक...

DlightNews

इंदौर 26 नवंबर अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर डॉक्टर सी एल पासी एवम श्री रामनिवास बुधोलिया के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रशासक एवम परियोजना अधिकारी श्रीमति मिनाक्षी हषर्वर्धन एवम वन स्टॉप सेंटर की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, मंदिर, समस्त परियोजनाओं, ग्रामीण अंचलों में महिला सुरक्षा, महिला अधिकारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किए गए। आम जनता, महिलाओं एवम बालिकाओं को कानून की जानकारी दी गईं। महिलाओं से सम्बन्धित होने वाले साइबर अपराधो की जानकारी दी गईं साथ ही हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वालें समस्त टूल की जानकारी दी गईं। महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर सखी केन्द्र, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से सरंक्षण अधिनियम आदि की जानकारी प्रदान की गई।प्रभारी प्रशासक श्रीमती मिनाक्षी हर्षवर्धन ने बताया कि महिलाओ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहिए जिससे वो आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन व्यत...

DlightNews

मुकेश नायक ग्राम नारायणपुर तहसील सतवास जिला देवास मध्य प्रदेश न्यूज़ जीवन भैया चौहान

DlightNews

भावपूर्ण विनम्र श्रद्धा अंजलि अर्पित राजनीतिक के संत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जी जोशी एवं मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक एवं हमारे सबके प्रेरणा देने वाले ऐसे राजनीतिक के संत सादर नमन

DlightNews

उत्तर प्रदेश आईजीएल फैक्ट्री के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन। गोरखपुर। गीडा में स्थित इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड के तत्वावधान में हुआ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन। आपको बता दे कि आईजीएल के व्यापार प्रमुख  एस के शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन में मुफ्त चिकित्सा शिविर एवम दवा वितरण का आयोजन ग्राम जुड़ियाँन में फ़ातिमा हस्पताल के कुशल चिकित्स्कों द्वारा आयोजित किया गया। आईजीएल फैक्ट्री के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जिसमे लगभग 350 मरीजों की जाँच कर दवा वितरण किया गया। शिविर का उद्धघाटन उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय के द्वारा किया गया। शिविर में व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल ने बताया की आई जी एल के द्वारा ऐसे चिकित्सा शिविर सहजनवा के 10 से 15 ग्रामों में लगाया जायेगा और क्षेत्र के लोगो से अपील किया की वे इसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में लें। शिविर के मध्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय के द्वारा शिविर का अवलोकन कर आई जी एल के द्वारा होने वाले सामाजिक कार्यों की प्रशंसा व्यक्त किया गया। आईजीएल फैक्ट्री के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कार्यक्रम का समापन मुख्य...

DlightNews

*एपीएम एकेडमी में विराट कवि सम्मेलन का सफल आयोजन*                          *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*  गोरखपुर 23 नवम्बर 2021एपीएम एकेडमी के प्रांगण में एक भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन का सुप्रसिद्ध फेसबुक पेज़ जज़्बात के भवसागर से एवं एपीएम एकेडमी, पिपरा लाला, महाराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ। यह दोनों ही संस्थाएं शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित है तथा इस हेतु विभिन्न ऑनलाइन एवं मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन करती रही हैं। इसी क्रम में नाइन सैनिटरी नैपकिंस के सौजन्य से आयोजित इस मंचीय कवि सम्मेलन में अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवि एवं कवयित्रियों  ने काव्य पाठ किया। परंपराओं का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनोज गौतम, विशिष्ट अतिथि श्री राकेश श्रीवास्तव एवं आमंत्रित कवि गण ने दीप प्रज्वलन तथा वीणा वादिनी माता सरस्वती की अर्चना वंदना कर किया। तदोपरांत संस्था के प्रेरणा स्रोत स्व. डॉ आद्य प्रसाद जी के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित करते हुए उ...

DlightNews

*न्याय पंचायत झंगहा रामपुर चौराहे से कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ का नारा देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकाला गया।*                                        *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                          गोरखपुर 23 नवम्बर 2021 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के न्याय पंचायत झंगहा रामपुर चौराहे से कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ का नारा देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकाला गया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमरेंद्र मलजी थे, कांग्रेस पदयात्रा बहुत से गांव से होता हुआ गगन भेदी नारों के साथ चल कर रामपुर चौराहे पर सभा में परिवर्तित हो गया।संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार जब से आईं है कमरतोड़ मंहगाई अपराध लूट का मुद्दा चरम सीमा पर है जानता पूरी तरह से त्रस्त है मोदी और योगी मस्त है, मुख्य अतिथि जी...

DlightNews

*समाजवादी नेता ‘लोकबंधु’ राजनारायण की जयंती पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में मनाई गई।*                          *रिपोर्टर बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 23 नवम्बर 2021समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर समाजवादी नेता ‘लोकबंधु’ राजनारायण की जयंती पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि लोक बंधु राजनारायण आजीवन अन्याय और विषमता के विरूद्ध संघर्षरत रहे। गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की वे आवाज उठाते रहे।डॉ0 लोहिया से प्रभावित होकर वे स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्र भारत में भी जेल यातनाएं सहते रहे जनहित के मुद्दों पर जहां सरकार को घेरा वहीं कई स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं की भी उन्होंने शुरूआत कराई।इस दौरान प्रमुख रूप से...

DlightNews

*खेल से ग्रामीण अंचलों का होता है विकास: सांसद बांसगांव*  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 23 नवम्बर 2021सरदारनगर के नगर पंचायत में स्व.ठाकुर प्रसाद दौड़ प्रतियोगिता ग्रामफ बालखुर्द महुआबरी मुंडेरा बाजार चौरी चौरा में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फिता काट कर खेल का शुभारंभ किए।कमलेश पासवान ने प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रुस्तम पासवान को साइकिल देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहे अभिषेक पासवान को मुंडेरा बाजार चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने साइकिल दे कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे रोहित पासवान को अयोजकर्ता बृजेश व रविंद्र कुमार के फर्राटा पंखा दे कर सम्मानित किया। और प्रणकिया की इस साल की भाती हर साल इसी तरह प्रतियोगिता को आयोजित करते रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान पर रहे धावकों को अयोजकर्ता ने नगद पुरस्कार व ट्रेक शूट दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि खेल से ग्रामीण अंचलों का विकास होता है। इस खेल के प्र...

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मंडल ब्यूरो मनोज कुमार की खास रिपोर्ट** ब्रेकिंग न्यूज़*📡📡🎤**चित्रकूट मानिकपुर*ग्राम पंचायत ऊंचाडीह के ग्राम गढ़वा के किसानों की फसल जोकि काटकर खलिहान में रखी हुई थी उस फसल को किसी दबंग माफियाओं ने आग लगाकर सारी फसल जलाकर राख कर दिया गरीब किसान लालजी यादव धर्मपाल यादव राम जी यादव भैरव प्रसाद सत्यजीत यादव शीतल प्रसाद यादव ऐसे 5 किसानों की फसल एक ही खलिहान में रखी हुई थी और किसानों ने यह बताया कि लेखपाल पूर्व प्रधान शीतल महाराज खलिहान में जाकर खलिहान की फोटो खींच कर मुआवजा दिलाने की बात कहां है देखना यह है कि इन गरीबों किसानों को आखिर कार फसल मुस्कान का मुआवजा कब तक सरकार के माध्यम से दिया जाएगा

DlightNews

× Search Hit enter to search or ESC to close × logo Home  देश HOME उत्तरप्रदेश पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह को आईजीएल के बिजनेस हेड ने किया सम्मानित गोरखपुर। सच ही कहा गया कि किसी का सम्मान करने से कोई छोटा नही हो जाता है हर किसी को चाहे वो बड़ा हो या छोटा हो उसे हर किसी का सम्मान करना चाहिए ।  आपको बता दे कि इतनी बड़ी फैक्ट्री आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल सोमवार के दिन अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह को  अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और उन्हें उनकी अगली हिमांचल के 14 हजार ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए आशीर्वाद व हौंसला अफजाई किया।उक्त अवसर पर आईजीएल की तरफ से उन्हें सहयोग राशि भी भेंट की गयी ,, साथ मे यूनिट हेड बृज मोहन शर्मा ,डीजीएम शैलेन्द्र पांडेय के अलावा प्रबन्धक प्रशासन सुनील मिश्र भी मौजूद रहे।पर्वतारोही की अगवानी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने की।   रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश गृह क्लेश से अजीज होकर विवाहिता ने मुम्बई में लगाई फांसी। गोरखपुर। हर इंसान ये सोचता है कि उसे दो वक्त की रोटी मिले और वो भी सुकून की मिली जिसके लिए वो मेहनत मजदूरी करता है जिससे उसके परिवार वालो का जीवन यापन होता है।लेकिन घर मे कुछ ऐसे भी कलह होते है जिसकी वजह से वो अपनी प्यारी दुनिया को छोड़ कर चला जाता है। आपको बता दे कि गीडा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी मनोज पुत्र जीतलाल  पति पत्नी दोनों साथ में मुंबई में कलवा भास्कर नगर नवजीवन चाल गली नंबर 6 में एक साथ  किराए के रूम मैं रहते थे । जानकारी के आधार पर मनोज कुमार वहा पर पत्नी से किसी बात से नाराज होकर बिना किसी को बताए लगभग 15 दिन पहले गांव आ गया । गांव आने के बाद लगातार फोन पर पत्नी को गाली देकर  बात करता था जब  लड़की उसे वापस मुंबई बुलाने लगी तो बोला पैसा भेजो तब आता हूं पत्नी अपनी मां से पैसा लेकर के अपनी पति को वापस मुंबई बुलाने के लिए उनके अकाउंट में करीब पंद्रह सौ रुपया भेजी और कहीं कि आप वापस आ जाएं । लेकिन वो फिर भी वापस नही गया । लड़की के पिता का आरोप है कि वो आये दिन मेरी लडक़ी से बोलता था कि ...

DlightNews

संत सेवालाल आश्रम में पुनर्वास तहसील सतवास जिला देवास मध्य प्रदेश तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम रखा गया है दिनांक 22 नवंबर से कथा प्रारंभ होगी दिनांक24...112021 समापन कार्यक्रम उपस्थित अधि ईश्वर चौहान छोटेलाल नेता मुकेश नायक नारायणपुरा मुकेश काका संजय सिंह बंजारा भुवनेश नायक मिथुन का पप्पू भाई पवार सोमा नायक चौहान श्री राम चौहान श्रवण पटेल

DlightNews

*सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर सादगी के साथ मनाया गया*                        *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                        गोरखपुर 22 नवम्बर 2021नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर व मिठाईयां खिलाकर बधाई दी तथा नेता जी के दीर्घायु होने की कामना किया।समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक नेताजी के जीवन संघर्ष एवं समाजवादी विचारधारा के लिये सतत प्रतिबद्धता के विषय में परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमानजिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि माननीय नेता जी मुलायम सिंह का यह 83वां जन्मदिन है।कुश्ती के अखाड़े सेनिकल राजनीति के मैदान में झंडे गाड़ने वाले हमारेअभिभावक नेता धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने अपन...

DlightNews

*प्रेस विज्ञप्ति* *युवा समाजसेवी ने मतदाता बनने के लिए किया योग्य युवाओं से अपील देश के युवा मतदाता बनकर लोकतंत्र के महाअभियान में सहभागिता दिखाये: कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 22 नवम्बर 2021              सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केन्द्रीय कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से सोशलमीडिया द्वारा प्रेसवार्ता व जन सम्पर्क के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से शिघ्र अतिशिघ्र मतदाता बनने की अपील किये। युवासमाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहे कि युवा मतदाता बनकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें.चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी युवा वर्ग अपनी सहभागिता अवश्य दिखायें. आनलाइन या आफलाइन द्वारा युवा मतदाता जिम्मेदारी से इस बार लोकतंत्र के पर्व में भाग अवश्य लेने जायें। जो आगामी माह तक मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं।  समाज व देश कि दशा...

DlightNews

DlightNews