*दीपावली के अवसर पर बेसहारा महिलाओं को दिया उपहार.*
*फतेहपुर* जनपद के हसवा विकास खंड क्षेत्र के दानियालपुर (कमालीपुर) गाँव में नव निर्वाचित हुए युवा ग्राम प्रधान ने दीपावली के अवसर पर गाँव की विकलांग और विधवा एवं बेसहारा गरीब महिलाओं को एक-एक साडियां और मिठाई भेट किया! जिसमें लगभग 90 महिलाओं को एक-एक साडियां और मिठाई वितरण किया! इस मौके पर समाजसेवी युवा ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान अमनसिह उफे शनी लोधी, ने कहा कि गाँव की बेसहारा गरीब महिलाओं को एक-एक साडियां और मिठाई दिया गया! बहुत ऐसी ही गरीब महिलाओं के परिवार है जो दीपावली के अवसर पर नये कपड़े और मिठाई नहीं खरीद सकती है! गाँव में पहली बार इस नवयुवक ग्राम प्रधान ने एक मिशाल पेश किया और महिलाओं को कहाकि दीपावली और होली के त्योहार गरीब महिलाओ को संमान किया जायेगा! गाँव के सभी वर्गों की संमान दिया गया है! डा. हरिश्चन्द्र लोधी, अशोक गुप्ता, नरेंद्र कुमार, डा. गुलशन कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार,, सहित अन्य लोग मैहजूद रहे!
Comments
Post a Comment