*सफाई कर्मी को लगा 440 वोल्ट का करंट नगर पंचायत असोथर*
संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर
फतेहपुर। बताते चलें मामला है असोथर नगर पंचायत के एक सफाई कर्मी का जिसका नाम है कुलदीप कुमार ग्राम रामनगर कौहन जोकि असोथर नगर पंचायत में कार्यरत है नगर पंचायत से छुट्टी होने के पश्चात वह अपने घर को जा रहा था तभी अचानक 440 वोल्ट का तार टूट गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसे असोथर सीएचसी ले जाया गया जहां उसका फर्स्ट एड ट्रीटमेंट कर दिया गया उसके बाद उसे फतेहपुर सदर के लिए रिफर कर दिया गया और उसके गांव रामनगर कौहन सूचना दे दी गई है परिवार के भी सदस्य वहां आ गए हैं।
Comments
Post a Comment