उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में आईजीएल फैक्ट्री के परिसर में हुआ गेट मीटिंग का आयोजन।
गोरखपुर। सहजनवा के गीडा में स्थित शराब की फैक्ट्री आईजीएल के परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन किया। आपको बता दे कि फैक्ट्री के बिजनेस हेड श्री एस0के0 शुक्ला के मार्गदर्शन में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।इस गेट मीटिंग का मूल उद्देश्य मानव जीवन मे किस तरह का आचरण व्यवहार किया जाए ,जिससे कारखाने ,समाज,संस्था ,प्रदेश देश की उन्नति व प्रगति में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी ,व उपयोगिता सुनिश्चित हो सके।
समारोह को सम्बोधित करते हुए इकाई प्रमुख बृज मोहन शर्मा ने मूल बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए आत्मानुशासन ,कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी ,सहयोग ,स्वच्छता स्वास्थ्य विषयों पर बल देते हुए दैनिक आचरण में इसे अपनाने व कारखाने के विकास में योगदान पर जोर डाला। समारोह में कम्पनी के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी व श्रमिक व सुरक्षा प्रहरियों ने बड़ी भागीदारी की।समारोह का संचालन एजीएम एच आर अश्वनीकुमार सिंह ने किया ,आभार प्रबन्धक प्रशासन सुनिल कुमार मिश्रा ने किया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment