*अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में पंच मुखी हनुमान मंदिर तारामंडल पर द्वीपों की शृंखला समर्पित किया।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 2 नवम्बर 2021 अल्पाइन फाउंडेशन गोरखपुर की सचिव अमृता राव व फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने तारामंडल स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर पर दीपावली के पवित्र पर्व पर द्वीपों की श्रृंखलाओ के साथ सभी को दीपावली की मंगलमय कामना की साथ ही सभी के स्वस्थ व निरोग व जीवन मे अंधकार रूपी बुराइयों का नाश हो अच्छाइयों का समावेश के साथ जीवन सदा प्रकाशमान रहे।दीपावली का सभी कार्यकर्ताओ व नगरवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment