*सीआरसी गोरखपुर ने आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर26 नवम्बर 2021समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र द्वारा आज एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा डॉ विजय कुमार गुप्ता ने चलन दिव्यांगता से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग सीआरसी गोरखपुर ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के प्रयोग उपयोग एवं लाभ से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव जी ने सीआरसी गोरखपुर में प्रदान की जा रही पुनर्वास सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे विशेष शिक्षक सीआरसी गोरखपुर ने किया। आभार ज्ञापन नवल्स अकैडमी के प्राचार्य डॉ आलोक गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में ढाई सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक अन्य कार्यक्रम में संविधान दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के मुख्यालय पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने संविधान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।
Comments
Post a Comment