उत्तरप्रदेश
गोरखपुर: झंगहा थानाक्षेत्र में हुए डबल मर्डर में असलहे सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
।
गोरखपुर | थाना झंगहा क्षेत्र में ग्राम जद्दूपुर में दिनांक 28/11/2021 को गोली चलने की घटना जिसमें दो लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना झंगहा पर मु0अ0स0 418/2021 धारा 147,148,149,323,504,506,307,302,34 भादवि पंजीकृत हुआ था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे । उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी ।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 29.11.2021 को समय 16.15 मु0अ0स0 418/2021 धारा 147,148,149,323,504,506,307,302,34 भादवि मे नामजद दो नफर वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र नाथु प्रसाद निषाद निवासी जद्दपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 2- विकाश पुत्र अभिमन्नु निवासी जद्दपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को ग्राम लक्ष्मीपुर के मोड़ से जब वह कही भागने के फिराक में थे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद DBBL गन व 4 अदद खोखा कारतुस बरामद किया गया ।
Comments
Post a Comment