*सहायक अभियोजन अधिकारी को दी आत्मीय विदाई*
*नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट*
*बागली*
सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में एडीपीओ श्री अशोक यादव की कर्तव्यनिष्ठा एवं अपने कार्य के प्रति दक्षता सराहनीय रही
उक्त बात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजकुमार यादव द्वारा एडीपीओ श्री अशोक यादव के विदाई समारोह के अवसर पर अभिभाषक संघ बागली द्वारा आयोजित सम्मान एवं विदाई समारोह में अपने भाव व्यक्त करते हुए कही।
इस अवसर पर *वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी* ने कहा कि अभियोजन पक्ष और फरियादी पक्ष को आश्वस्त करने में और उनका पक्ष मजबूती से रखने में श्री अशोक यादव सिद्धहस्त थे
और श्री यादव उनसे कहते थे आप लोग निश्चिंत रहें मैं हूं ना।
इस अवसर पर न्यायधीश श्री विवेक सिंह राजन अभिभाषक संघ के मुकेश गुर्जर वरिष्ठ अभिभाषक श्री राजेंद्र ईनानी श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता
एजीपी श्री कमल हर्निया
श्री महेंद्र पाटीदार, अभिभाषक संघ के सचिव श्री संदीप यादव
अधिवक्ता समता राठौर शबनम शेख आदि ने श्री अशोक यादव के यशस्वी कार्यकाल की प्रशंसा की संचालन वरिष्ठ अभिभाषक श्री दयाराम यादव ने किया
श्री अशोक यादव का स्थानांतरण बागली से खातेगांव होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया था
स्वागत के प्रत्युत्तर में श्री अशोक यादव ने कहा कि बागली के विद्वान न्यायाधीश गण एवं विद्वान अधिवक्ता गणों से बहुत कुछ सीखने को मिला है उनके ऋण से मैं उऋण नहीं हो सकता आजीवन मेरी स्मृतियों में बागली रहेगा
फरियादी पक्ष को न्याय दिलाने में यशस्वी रहे एडीपीओ श्री यादव
पीड़ित पक्ष को कहते थे मैं हूं ना
आप को न्याय दिलाने के लिए मैं पूर्ण रुप से प्रयासरत रहूंगा
Comments
Post a Comment